प्रियंका इस मामले में सोनिया व राहुल से आगे

Edited By Updated: 08 May, 2016 04:23 PM

rti dev ashish bhattacharya sonia gandhi priyanka gandhi

दिल्ली के आर.टी.आई. कार्यकर्त्ता देव आशीष भट्टाचार्य द्वारा आर.टी.आई. से जुटाई गई जानकारी में बताया गया है कि...

शिमला: दिल्ली के आर.टी.आई. कार्यकर्त्ता देव आशीष भट्टाचार्य द्वारा आर.टी.आई. से जुटाई गई जानकारी में बताया गया है कि प्रियंका गांधी के दिल्ली स्थित 35 लोधी गार्डन आवास में सोनिया गांधी के 10 जनपथ तथा राहुल गांधी के 12 तुगलक लेन निवास स्थानों की तुलना में ज्यादा बिजली की खपत होती है। दिलचस्प बात यह है कि 10 जनपथ तथा 12 तुगलक लेन स्थित निवास स्थानों पर एस.पी.जी. के लिए अलग से बिजली मीटर नहीं लगे हुए हैं परन्तु 35 लोधी एस्टेट निवास स्थान पर अलग बिजली व पानी के मीटर लगे हुए हैं। 


भट्टाचार्य ने बताया कि सोनिया गांधी ने 10 जनपथ का अप्रैल 2013 से लेकर दिसम्बर 2015 तक कुल 12,72,018 रुपए का बिल अदा किया जबकि राहुल गांधी ने 12 तुगलक लेन का इसी अवधि में 4,14,468 रुपए का बिजली बिल अदा किया। अगर 10 जनपथ तथा 12 तुगलक लेन का बिजली बिल मिला लिया जाए तो यह राशि 16,86,486 रुपए बनती है। दूसरी तरफ प्रियंका गांधी के 35 लोधी एस्टेट का सितम्बर 2012 से लेकर दिसम्बर 2015 तक कुल बिजली बिल 7,08,098 रुपए आया। 


एस.पी.जी. ने फरवरी 2013 से जनवरी 2016 तक 31,53,218 रुपए का बिल अदा किया। अब महत्वपूर्ण सवाल यह पैदा होता है कि एस.पी.जी. के 10 जनपथ तथा 12 तुगलक लेन स्थित निवास स्थानों पर बिजली के मीटर क्यों नहीं लगाए गए हैं। इसी तरह से 35 लोधी एस्टेट में एस.पी.जी. की बिजली की खपत ज्यादा क्यों है जबकि प्रियंका का बिजली बिल कम है। अलग-अलग कानून एस.पी.जी. के लिए क्यों अपनाए जा रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि एक तरफ तो प्रियंका ने 35 लोधी एस्टेट का किराया कम करने की गुहार लगाई है तो दूसरी ओर वह खुशी से 8.65 लाख रुपए का बिल भी अदा कर रही हैं।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!