कोरोना को हराने के लिए दिन में दो बार जाप करती है 3 वर्षीय अमानत

Edited By Tania pathak, Updated: 14 May, 2020 03:14 PM

3 year old amanat recites twice a day to defeat corona

पिछले तीन दिनों से उसकी तीन वर्षीय बच्ची के मन में अचानक पाठ करने की बात आई और उसने हमसे कहा कि मैं ईश्वर से  अरदास करूंगी  और ईश्वर हमें ज़रूर जल्दी घर भेजेगा...

जलालाबाद (सेतिया,सुमित,टीनूं): कोरोना महामारी में जहां सेहत विभाग मरीज़ों की देखभाल के लिए काम कर रहा है वही इस बीमारी से निजात पाने के लिए  प्रभावित लोग के पास परमात्मा का आसरा भी ले रहे है। ऐसी ही एक तस्वीर जलालाबाद के सिविल अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में दाख़िल तीन वर्षीय अमानत अपनी और अपने परिवार की सलामती के लिए दिन में दो बार सतनाम वाहेगुरु का जाप कर रही है। उधर इस बच्ची के जाप करने का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है।

PunjabKesari
जानकारी देते हुए अमानत के पिता हरदीप सिंह ने बताया कि नांदेड़ साहिब से वापिस आने के बाद उनके कोरोना वायरस टेस्ट होने थे और जब उनके परिवार रिपोर्ट पॉजिटिव आई तो हम बहुत ज़्यादा घबरा गए कि अब हमारा क्या बनेगा परन्तु दूसरों को देख कर हौसला बढ़ाने में मदद मिली और अब वाहेगुरु पर फ़ैसला छोड़ा है। उसने बताया कि पिछले तीन दिनों से उसकी तीन वर्षीय बच्ची के मन में अचानक पाठ करने की बात आई और उसने हमसे कहा कि मैं ईश्वर से  अरदास करूंगी  और ईश्वर हमें ज़रूर जल्दी घर भेजेगा। जिसके चलते अमानत अब पिछले तीन दिनों से दिन में दो बार लगातार जाप कर रही है। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!