इस बार विधानसभा चुनाव में एक हजार तिब्बती करेंगे मतदान

Edited By Punjab Kesari, Updated: 04 Nov, 2017 08:59 PM

tibetans polled this time in assembly elections

मैकलोडगंज/ धर्मशाला:(डेस्क) हिमाचल प्रदेश के विधानसभा चुनाव को लेकर देश में एक हजार तिब्बतियों ने चुनाव आयोग के समक्ष खुद को पंजीकृत करवाया है। इनमें से बहुत सारे तिब्बतियों ने तिब्बत की आजादी पर प्रभाव पडऩे के डर से इस पंजीकरण को छोड़ दिया है।

मैकलोडगंज/ धर्मशाला:(डेस्क) हिमाचल प्रदेश के विधानसभा चुनाव को लेकर देश में एक हजार तिब्बतियों ने चुनाव आयोग के समक्ष खुद को पंजीकृत करवाया है। इनमें से बहुत सारे तिब्बतियों ने तिब्बत की आजादी पर प्रभाव पडऩे के डर से इस पंजीकरण को छोड़ दिया है। 

इन डिवीजन में हुआ पंजीकरण
तिब्बतियन सेटलमेंट से मिली जानकारी के मुताबिक मैकलोडगंज में तिब्बत की निर्वासित सरकार के नैनचैन डिवीजन, वीर तिब्बतियन और डेज डिवीजन जो बीड़ बिलिंग क्षेत्र में अधिकतर मतदाताओं को आगामी चुनाव के चलते पंजीकृत किया गया है।

हिमाचल में 22000 है तिब्बतियों की तादाद
सूत्रों के मुताबिक निर्वासित तिब्बतियों की क्षेत्र में 22000 के लगभग तादाद है जो कि कर्नाटक के बाद देश की सबसे ज्यादा संख्या है।
इस बारे में  दलीप बोद्ध ने बताया कि विलएज तक पहुंचने पूरी पहाड़ी को चढऩे के लिए दो घंटों का समय लगता है। इस गांव में छह और सात घरों के लिए हर चुनाव में बूथ स्थापित किया जाता है। 
हार्ट पसेंट के लिए यात्रा हो सकती है खतरनाक
बोद्ध कहते हैं जिन लोगों को सांस लेने में दिक्कत होती है और आर्ट पसेंट हैं वे इस मार्ग से ऊपर नहीं चढ़ सकते क्योंकि यह यात्रा उनके लिए खतरनाक हो सकती है।

छह व सात को पोलिंग पार्टियां होंगी रवाना
इस बारे में चुनाव अधिकारी पुष्पेंद्र राजपूत ने पंजाब केसरी को बताया कि छह और सात नंवबर को पोलिंग पार्टियां रवाना होंगी हालांकि आठ नवंबर तक मौसम साफ रहने का अनुमान है, लेकिन पहाड़ी इलाके में मौसम अचानक बदल जाता है। हम चुनाव खत्म होने तकआसमान साफ रहने की प्रार्थना कर रहे हैं।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!