Watch Pics: रोहतांग जाने वाले सैलानियों के लिए बुरी खबर

Edited By Updated: 27 Nov, 2016 05:05 PM

rohtang pass tourist online off permit district administration traffic close

विश्व प्रसिद्ध रोहतांग जाने वाले सैलानियों के लिए बुरी खबर है।

मनाली: विश्व प्रसिद्ध रोहतांग जाने वाले सैलानियों के लिए बुरी खबर है। अब सैलानी 2017 में ही कदम रख पाएंगे। जिला प्रशासन ने ऑनलाइन परमिट बंद कर दिया है, जिससे अब पर्यटकों के वाहन रोहतांग नहीं जा सकेंगे। पर्यटकों के वाहन सोलंगनाला और कोठी-गुलाबा बैरियर तक ही जा सकेंगे। मौसम के हालात को देखते हुए जिला प्रशासन सतर्क हो गया है और सैलानियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह कदम उठाया है। हालांकि प्रशासन ने रोहतांग के बंद होने की आधिकारिक पुष्टि नहीं की है, लेकिन प्रशासन की मानें तो इस दिशा में शीघ्र कदम उठाए जा रहे हैं।


एन.जी.टी. के आदेशानुसार रोहतांग पास जाने के लिए प्रत्येक पर्यटक वाहनों को ऑनलाइन परमिट लेना पड़ता था, जिसे अब बंद कर दिया गया है। मनाली पहुंचने वाले सैलानी अब मनाली रोहतांग मार्ग पर केवल गुलाबा तक ही जा सकेंगे। प्रशासन का कहना है कि इस बार गुलाबा बैरियर से आगे किसी भी पर्यटक वाहन को अनुमति नहीं दी जाएगी और अगर कोई भी कानून का उल्लंघन करता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। उन्होंने बताया कि बर्फ  गिरने की सूरत में सैलानियों को बर्फ  का दीदार करवाने के लिए प्रशासन प्लान तैयार कर रहा है। डी.सी. कुल्लू युनूस ने कहा कि हर वर्ष 15 नवम्बर से मनाली-लेह मार्ग यातायात के लिए बंद कर दिया जाता है और मौसम को ध्यान में रखकर लाहुलियों को ही इस मार्ग पर जाने की अनुमति दी जाती है। 


इसलिए है खतरा
रोहतांग पास के क्षेत्र का तापमान शून्य से नीचे जा पहुंचा है, जिसके चलते सड़क पर पानी जमना शुरू हो गया है। पानी जमना यातायात के लिए बेहद खतरनाक है, ऐसे में वाहनों की आवाजाही से दुर्घटना भी हो सकती है। सैलानियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए ही रोहतांग के लिए ऑनलाइन परमिट बंद किए गए हैं।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!