हिमाचल के क्रिकेटर ऋषि धवन ने बताया अपनी सफलता का राज

Edited By Updated: 14 Feb, 2016 02:37 PM

cricketer rishi dhawan india batting

हिमाचल के मंडी जिले के टीम इंडिया के आलराउंडर क्रिकेटर ऋषि धवन ने अपनी सफलता का राज बताया है।

मंडी: हिमाचल के मंडी जिले के टीम इंडिया के आलराउंडर क्रिकेटर ऋषि धवन ने अपनी सफलता का राज बताया है। ऋषि धवन ने खुद को टीम की परिस्थितियों के अनुसार ढालकर प्रतिभा का लोहा मनवाया है। दरअसल इन दिनों ऋषि धवन मंडी शहर स्थित अपने घर में परिजनों और दोस्तों संग समय बिता रहे हैं।


ऋषि धवन ने बताया कि परिस्थितियों और अवसरों ने उन्हें आलराउंडर बनाया है। शुरुआती दौर में वे केवल सचिन तेंदुलकर की तरह ही बल्लेबाजी करना चाहते थे। परिस्थितियों में बदलाव आने के साथ खुद में भी बदलाव कर टीम के लिए हमेशा तत्पर रहा हूं। ऋषि धवन ने कहा कि अंडर 19 में मैदान में बतौर ओपनर बल्लेबाज ही मैदान में उतरे हैं, लेकिन रणजी ट्रॉफी के समय परिस्थितियां बदलने पर वे आलराउंडर बन गए।


बताया जा रहा है कि अंडर-19 में ही ऋषि धवन ने 340 रन बनाकर क्रिकेटर युवराज का रिकॉर्ड तोड़ा था। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुई सीरीज में भी ऋषि धवन टीम इंडिया से बतौर आलराउंडर चयनित हुए और प्रतिभा का जलवा दिखाया। घर में आराम करने पहुंचे क्रिकेटर ऋषि धवन अभ्यास करने से नहीं चूकते हैं। वे रोज सुबह पड्डल मैदान में क्रिकेट का अभ्यास करते हैं। ऋषि ने कहा कि आराम के दौरान भी उनका अभ्यास और जिम जारी रहता है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!