PICS: गडकरी ने दिल खोलकर हिमाचल को दिए बड़े तोहफे, जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर

Edited By Updated: 07 Jun, 2016 11:00 AM

nitin gadkari palampur road projects

केंद्रीय भूतल परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने हिमाचल दौरे के दूसरे दिन भी दिल खोलकर देवभूमि को और 16 नए नेशनल हाईवे दिए।

पालमपुर/हमीरपुर: केंद्रीय भूतल परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने हिमाचल दौरे के दूसरे दिन भी दिल खोलकर देवभूमि को और 16 नए नेशनल हाईवे दिए। गडकरी ने पालमपुर में 2147 करोड़ रुपए की 3 सड़क परियोजनाओं, सेतु भारतम कार्यक्रम में 5 रेलवे ओवर ब्रिज की आधारशिला तथा एन.एच. 88 पर बाथू पुल का लोकार्पण किया। उन्होंने राष्ट्रीय राजमार्ग-154 के पठानकोट चक्की से मंडी खंड के फोरलेन का शिलान्यास किया। उन्होंने हमीरपुर में 286 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले पुलों का शिलान्यास व 53 करोड़ रुपए की लागत से बने बाईपास मार्ग का उद्घाटन भी किया। 


उन्होंने हमीरपुर में 15 नए नैशनल हाईवे की घोषणा करने के साथ ही शिमला-धर्मशाला हाईवे को फोरलेन करने की घोषणा करने के साथ ही 5 हजार करोड़ रुपए के बजट का प्रावधान करने की भी घोषणा की। इस अवसर पर नितिन गडकरी ने कहा कि अगले 2 वर्षों में प्रदेश में 50 हजार करोड़ रुपए की सड़क परियोजनाएं आरंभ की जाएंगी। इसके अतिरिक्त भी प्रदेश सरकार की ओर से अन्य प्रस्ताव आएंगे तो उन्हें मंजूर किया जाएगा। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में लगभग 47 हजार करोड़ रुपए के विभिन्न कार्य शुरू हैं और उनके द्वारा लगभग 5000 करोड़ के शिलान्यास और भूमि पूजन किए गए हैं। 


केंद्रीय भूतल परिवहन मंत्री ने कहा कि प्रदेश में वर्तमान में 2630 किलोमीटर लंबाई के राष्ट्रीय राजमार्ग हैं। उन्होंने कहा कि सड़क निर्माण में गुणवत्ता के साथ कोई समझौता नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि भौगोलिक परिस्थितियों को देखते हुए पहाड़ी और उत्तर पूर्व के राज्यों में सड़क निर्माण के लिए नॉर्थ ईस्ट इंफ्रास्टक्चर कार्पोरेशन का निर्माण किया गया है। उन्होंने कहा कि उन्होंने अपने कार्यकाल में देश में 25 लाख करोड़ रुपए के कार्य करने का लक्ष्य निर्धारित किया है और इससे लगभग 4 करोड़ लोगों को रोजगार के अवसर भी प्राप्त होंगे। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार विकास के लिए प्रदेश सरकार के साथ है और विकास में प्रदेश सरकार को हरसंभव सहयोग दिया जाएगा।


हमीरपुर में घोषित 15 नए एन.एच. 
1. धनेटा-बड़सर-शाहतलाई-बरठीं से भगेड़ 70 कि.मी. अनुमानित राशि 350 करोड़। 
2. ढलियारा-डाडासीबा-संसारपुर टैरेस 60 कि.मी. अनुमानित राशि 300 करोड़। 
3. भरवाईं-ङ्क्षचतपूर्णी-जोरावर-पक्का टियाला-संसारपुर टैरेस 85 कि.मी. अनुमानित राशि 450 करोड़। 
4. नागाओं-बैरी-दाड़ला मोड़। 
5. कैंची मोड़-भाखड़ा-वाया श्री नयनादेवी माता। 
6. ज्वालाजी-देहरा-हरिपुर-ज्वाली-राजा का तालाब-जसूर 97 कि.मी.।
7. रानीताल-भरेड़-वाया लूनसू-मसरूर-लंज 53 कि.मी.। 
8. सुनहेत-बड़ा-मचकुंड महादेव-डाडासीबा व बड़ा खड्ड पर पुल सहित। 
9. मसरूर-धगड़-गुलेर-नंदपुर-नगरोटा सूरियां व नंद नाला पर पुल सहित। 
10. जलाड़ी-कांगू-गलोड़-सलौनी-बिझड़ी-बरठीं-घुमारवीं 80 कि.मी.। 
11. बंगाणा-धनेटा-रंगस-जीहन 30 कि.मी.। 
12. अजौली-संतोषगढ़-ऊना-लोअर लालसिंघी-हब्बा पुल तक 23 कि.मी.। 
13. संतोषगढ़-टाहलीवाल-हरोली-सलोह-ईसपुर-गगरेट तलवाड़ा-मारवाड़ी-पंजाब बोर्ड 108 कि.मी.। 
14.हमीरपुर-दोसड़का-तरक्वाड़ी-भोरंज-जाहू। 
15. भगेड-बरठीं-तलाई-बड़सर। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!