कुल्लू दशहरा उत्सव में 4000 महिलाओं ने एक साथ नाटी डाल दिया ये संदेश

Edited By Simpy Khanna, Updated: 12 Oct, 2019 04:02 PM

women put together a message in the kullu dussehra festival

अंतरराष्ट्रीय कुल्लू दशहरा उत्सव के दौरान आज रथ मैदान में महानाटी डाली गई। करीब चार हजार महिलाओं ने एक साथ नाटी डालकर स्वच्छता और पोषण का संदेश दिया। रथ मैदान में पारंपरिक वेशभूषा में महिलाओं ने एक साथ कुल्लवी नाटी डाली। करीब एक घंटे तक चली इस नाटी...

कुल्लू (मनमिंदर) : अंतरराष्ट्रीय कुल्लू दशहरा उत्सव के दौरान आज रथ मैदान में महानाटी डाली गई। करीब चार हजार महिलाओं ने एक साथ नाटी डालकर स्वच्छता और पोषण का संदेश दिया। रथ मैदान में पारंपरिक वेशभूषा में महिलाओं ने एक साथ कुल्लवी नाटी डाली। करीब एक घंटे तक चली इस नाटी में महिलाएं ढोल-नगाड़ों की धुन के साथ पहाड़ी गीतों पर थिरकीं।
PunjabKesari

गौरतलब है की दशहरा उत्सव में पिछले पांच से छह सालों से कुल्लू की पारंपरिक कुल्लू नाटी का आयोजन किया जा रहा है। नाटी का सबसे आकर्षक दृश्य 2014 और 2015 को दशहरा उत्सव में देखने को मिला था। यहां क्रमश: 6000 और 9800 महिलाओं ने संयुक्त रूप से ढोल नगाड़ों की थाप पर नाटी डालकर इतिहास रचा था।
PunjabKesari

दशहरा उत्सव की बैठक में कुल्लवी नाटी को बंद करवाने पर भी विचार किया जा रहा था, लेकिन विरोध के बाद नाटी को नियमित रूप से जारी रखने पर सहमति बनी। आपको बता दें कि इस बार की नाटी स्वछता और पोषण को लेकर की गई थी जिसमे करीब चार हज़ार महिलाओ ने एक साथ नाटी डाली और स्वछता और पोषण का सन्देश दिया ताकि देश स्वच्छ और कुपोषण मुक्त हो।
PunjabKesari

वन मंत्री ने कहा कि हिमाचल प्रदेश की अपनी सांस्कृतिक विरासत है और कुल्लू जिला का उसमे अपनी अलग पहचान है और पिछले कुछ सालों से नाटी का आयोजन महिला मंडलो द्वारा किया जा रहा है और यह नाटी गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज है और हर साल कुल्लू दशहरे का हिस्सा यह बन गयी है और सांस्कृतिक विरासत को बचाये रखने के लिए जो काम किया जा रहा है वो सहारनीय है। साथ ही पोषण और स्वच्छता के लिए जो महानाटी आज की गयी वो काबिले तारीफ है।
PunjabKesari

वहीं आंगनबाड़ी कार्यकर्त्ता दमयन्ती राजपूत ने कहा की वो मनाली से इस महा नाटी में भाग लेने आयी है और इसका उदेश्य स्वछता और पोषण है जिसको लेकर आज नाटी की गयी जो प्रशासन की एक अच्छी पहल है और नाटी के माध्यम से वो यह सन्देश देना चाहते है की हमारी संस्कृति बची रहे और इसमें बढ़ोतरी हो।
PunjabKesari

 

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!