जब डॉक्टर के भेष में नशा खरीदने गांव में पहुंचा युवक, ग्रामीणों ने जमकर की छित्तर परेड

Edited By Vijay, Updated: 02 Apr, 2020 09:58 PM

when young man arrived in village to buy drugs become doctor

कर्फ्यू के दौरान नशेड़ियाें की जान आफ त में आई हुई है। रोजाना नए-नए हथकंडे अपनाते हुए नशेड़ी गांव छन्नी बेली में चिट्टे का सेवन करने और खरीद-फरोख्त करने पहुंच रहे हैं। कभी एम्बुलैंस में तो कई डॉक्टर बनकर गांव में नशे की खेप लेने के लिए पहुंच रहे हैं।

डमटाल (ब्यूरो): कर्फ्यू के दौरान नशेड़ियाें की जान आफ त में आई हुई है। रोजाना नए-नए हथकंडे अपनाते हुए नशेड़ी गांव छन्नी बेली में चिट्टे का सेवन करने और खरीद-फरोख्त करने पहुंच रहे हैं। कभी एम्बुलैंस में तो कई डॉक्टर बनकर गांव में नशे की खेप लेने के लिए पहुंच रहे हैं। स्थानीय पंचायत के पूर्व प्रधान तिलक राज और अन्य गांववासियों ने बताया कि वीरवार सुबह गांव इंदौरा का रहने वाला एक युवक डॉक्टर की वेशभूषा सफेद रंग का कोट पहने गांव छन्नी बेली पहुंचा और नशीले पदार्थ की खरीद-फरोख्त करने लग पड़ा। गांववासी उस युवक पर पहले से ही नजर बनाए हुए थे, जिस कारण मौके पर ही गांववासियों ने युवक को पकड़कर पूछताछ की तथा युवक का झूठ पकड़े जाने पर उसकी खासी छित्तर परेड कर डाली। इसके बाद गांववासियों ने नशेड़ी युवक को डमटाल पुलिस के हवाले कर दिया।

बता दें कि पकड़े गए युवक की इंदौरा में निजी लैब है। कफ्र्यू के दौरान वह पुलिस नाकों में लगे पुलिस कर्मियों को छन्नी गांव के लोगों के सैंपल भरने के लिए कह कर रोजाना गांव में प्रवेश करता आ रहा था, जिस पर छन्नी गांववासियों ने नजर रखी हुई थी। वीरवार को छन्नी गांव में डॉक्टर की वेशभूषा में युवक जब गांव के किसी घर से नशे की खेप खरीदने पहुंचा तो गांव के पूर्व प्रधान तिलक राज के नेतृत्व में गांववासियों ने उसे धर दबोचा। युवक ने कहा कि वह छन्नी गांव में चिट्टे का सेवन करने के लिए आता है और गांव के एक घर से नशे की खेप खरीदता है जिसके बाद गांववासियों ने युवक और युवक को नशा बेचने वालों की जमकर धुनाई कर डाली।

वहीं डमटाल पुलिस ने गांव में पहुंचकर गांववासियों द्वारा पकड़े युवक को छुड़ाया और उससे पूछताछ की। डीएसपी नूरपुर डॉ. साहिल अरोड़ा ने बताया कि गांव छन्नी के लोगों द्वारा सूचना मिलने पर पुलिस टीम को मौके पर भेजा गया था। युवक से कोई नशे की खेप बरामद नहीं की गई, फि लहाल पुलिस ने युवक को छोड़ दिया है लेकिन आगाह किया कि यदि फि र से ऐसा हुआ तो बनती कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

Trending Topics

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!