जब मालिक को बचाने के लिए मादा भालू से भिड़ गया बैल

Edited By Vijay, Updated: 22 Mar, 2019 07:12 PM

when the ox fight with the bear to save the owner

पर्यटन नगरी चायल व इसके साथ लगते जंगलों में इन दिनों भालुओं ने आतंक मचा रखा है। एक माह के भीतर भालू आधा दर्जन लोगों पर हमला कर चुके हैं। वीरवार को भी एक मादा भालू ने जनेड़घाट के समीप भला गांव के चेत राम पर उस समय हमला बोल दिया जब वह अपने पशुओं को...

सोलन: पर्यटन नगरी चायल व इसके साथ लगते जंगलों में इन दिनों भालुओं ने आतंक मचा रखा है। एक माह के भीतर भालू आधा दर्जन लोगों पर हमला कर चुके हैं। वीरवार को भी एक मादा भालू ने जनेड़घाट के समीप भला गांव के चेत राम पर उस समय हमला बोल दिया जब वह अपने पशुओं को जंगल में चरा रहा था। इस दौरान बैल अपने मालिक को बचाने के लिए भालू से भिड़ गया। इससे भालू मौके से भाग खड़ा हुआ। यदि बैल भालू से न भिड़ता तो कोई बड़ी घटना घट सकती थी। भालू के हमले में बुजुर्ग चेत राम को सिर, पीठ व आंख पर गहरी चोटें आई हैं। उसे प्राथमिक उपचार देने के बाद अस्पताल से उसे छुट्टी दे दी गई है। इससे पहले भी एक व्यक्ति को उसके कुत्ते ने भालू से बचाया था।

सकोड़ी में व्यक्ति पर हमला कर चुकी है मादा भालू

बता दें कि इन भालुओं को पकडऩे के लिए कुछ दिन पहले शिमला से वाइल्ड लाइफ  की टीम आई थी लेकिन एक भी भालू हत्थे नहीं चढ़ा व टीम वापस शिमला लौट गई। 4 दिन पहले मादा भालू अपने शावकों के साथ सकोड़ी में थी। तब इसने सकोड़ी गांव के अजय पर हमला बोला था। उस समय भी कुत्तों ने अजय को भालुओं से बचाया था।

कोटी गांव के व्यक्ति व चायल की एक छोटी लड़की पर भी हो चुका है हमला

इससे पहले भालू कोटी गांव के एक व्यक्ति व चायल की रहने वाली एक छोटी लड़की को हमला कर  घायल कर चुका है। देवेंद्र वर्मा, योगेंद्र वर्मा, रविंदर, राजीव शर्मा, धर्म सिंह, मदन ठाकुर, लोकेश्वर शर्मा, नवीन वर्मा, मानव व विशाल वर्मा सहित क्षेत्र के लोगों ने प्रदेश के मुख्यमंत्री से मांग की है कि पर्यटन नगरी चायल व इसके साथ लगते जंगलों में जितने भी भालू हंै उन्हें जल्द से जल्द पकड़ा जाए ताकि क्षेत्र के लोग चैन की सांस ले सकें।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!