जब अपने ही मिल के आटे की रोटी खाने से मना कर गया मिल मालिक, जानिए क्यों

Edited By prashant sharma, Updated: 25 Mar, 2021 12:41 PM

when the mill owner refused to eat his own mill flour know why

हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिले की एक फ्लोर मिल में फूड इंस्पेक्टर पहंुचते हैं। वे वहां से आटा लेते हैं और वहीं रोटी बनवाते हैं। रोटी बनने के बाद फ्लोर मिल मालिक को दी जाती है, परंतु मालिक रोटी खाने से मना कर देता है।

बिलासपुर : हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिले की एक फ्लोर मिल में फूड इंस्पेक्टर पहंुचते हैं। वे वहां से आटा लेते हैं और वहीं रोटी बनवाते हैं। रोटी बनने के बाद फ्लोर मिल मालिक को दी जाती है, परंतु मालिक रोटी खाने से मना कर देता है। इसके बाद मालिक को अपनी गलती का अहसास होता है। बता दे कि इस फ्लोर मिल से मिलावटी आटा सप्लाई हो रहा था। आटे में रेत की मिलावट की जा रही थी। सिविल सप्लाई के फूड इंस्पेक्टर ने मौके पर चपाती बनवाकर मिल के मालिक को खाने को कहा, तो उसने खाने से इनकार कर दिया। तब जाकर उसे अपनी गलती का एहसास हुआ। मिली जानकारी अनुसार सिविल सप्लाई विभाग घुमारवीं में बतौर इंस्पेक्टर तैनात विनोद कपिल ने बिलासपुर की एक फ्लोर मिल के गोदाम में बुधवार को दबिश दी तो वहां पर मिलावटी आटा मिला। जब जांच की तो उन्हें आटे में रेत मिला होने का अंदेशा हुआ। उन्होंने मौके पर ही मिलावटी आटे की चपाती बनवाई और मिल के मालिक को खाने के लिए कहा। 

मिल मालिक ने खाने से इनकार कर दिया। उसने माना की आटे में रेत की मिलावट की गई है। बिलासपुर फ्लोर मिल से 90 क्विंटल आटे की सप्लाई एक ट्रक में सिविल सप्लाई घुमारवीं के गोदाम में की गई थी। जैसे ही गाड़ी गोदाम में पहुंची सिविल सप्लाई के फूड इंस्पेक्टर विनोद कपिल मौके पर पहुंच गए। इस आटा की सरकारी डिपुओं में सप्लाई होनी थी। सिविल सप्लाई के फूड इंस्पेक्टर विनोद कपिल ने मामले की पुष्टि की है। बताया कि काफी दिन से मिलावट की शिकायत आ रही थी। मौके पर चपाती बनवाकर टेस्ट किया तो इसमें रेत की मिलावट पाई गई। गाड़ी 90 क्विंटल आटे की सप्लाई लेकर आई थी। गाड़ी को वापस भेज दिया गया है। फिलहाल सप्लाई बंद रहेगी। बताते चलें कि इससे पहले भी आटा कम होने के चलते गाड़ी वापस भेज दी गई थी। 
 

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!