जब रिज पर अचानक पहुंचे CM जयराम, अटल जी की प्रतिमा के लिए जगह का किया चयन(Video)

Edited By Ekta, Updated: 09 Aug, 2019 04:29 PM

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर शुक्रवार सुबह अचानक रिज मैदान पर आ पहुंचे। इस दौरान उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा के लिए जगह का चयन किया। दरअसल गुरुवार को कैबिनेट की बैठक में अटल जी की प्रतिमा को रिज मैदान पर लगाए जाने को लेकर...

शिमला (योगराज): मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर शुक्रवार सुबह अचानक रिज मैदान पर आ पहुंचे। इस दौरान उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा के लिए जगह का चयन किया। दरअसल गुरुवार को कैबिनेट की बैठक में अटल जी की प्रतिमा को रिज मैदान पर लगाए जाने को लेकर फैसला लिया गया। उन्होंने कहा कि यदि कोई बड़ा बदलाव नहीं हुआ तो शिमला के ऐतिहासिक गेयटी थिएटर के सामने अटल की मूर्ति लगेगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि वाजपेयी देश के लोकप्रिय प्रधानमंत्री रहे हैं। उनके देहांत के बाद प्रदेश सरकार ने रिज मैदान पर उनकी प्रतिमा लगाने का फैसला किया था। जिसको पिछले रोज हुई कैबिनेट की बैठक से भी मंजूर कर लिया गया। गेयटी थिएटर के सामने अटल जी की मूर्ति लगाई जाएगी। 
PunjabKesari

मुख्यमंत्री ने बताया कि प्रदेश में कई स्थानों पर बारिश से नुकसान हुआ है और कुछ सड़कें बंद भी हुई है। इन सड़कों को खोलने के लिए काम किया जा रहा है और इसको देखते हुए सरकार ने सभी जिलाधीशों को स्थिति से निपटने के लिए तैयार रहने के आदेश दिए हैं और इस संबंध में प्रमुख पर्यटक स्थानों के लिए अलर्ट भी जारी किया गया है ताकी किसी भी अप्रिय घटना से बचा जा सके। धारा-118 के संबंध में पूछे गए एक सवाल के जवाब में मुख्यमंत्री ने बताया कि सरकार द्वारा इस धारा में कोई भी बदलाव नहीं किया जाएगा। आने वाले समय में इसको और सरल बनाने के लिए इसको ऑनलाइन सिस्टम के तहत जोड़ा जाएगा। इस अवसर पर शिमला से भाजपा के विधायक और शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज, महापौर नगर निगम शिमला कुसुम सदरेट, आयुक्त नगर निगम शिमला पंकज रॉय सहित कई अधिकारी भी मौजूद रहे।
PunjabKesari

Related Story

Trending Topics

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!