ये कैसी सुरक्षा : बिना पास, बिना चेकिंग बुजुर्ग पहुंचा मंडी

Edited By prashant sharma, Updated: 02 May, 2020 02:22 PM

what kind of security the elderly reached the market without checking

कोरोना के संकटकाल में सभी प्रदेशों में भारी चेकिंग और अलर्ट जारी किया गया है। बाहरी राज्यों से आने वाले लोगों की विशेष चेकिंग की जा रही है, वहीं कुछ राज्यों में पास के बिना प्रवेश नहीं दिया जा रहा है।

मंडी : कोरोना के संकटकाल में सभी प्रदेशों में भारी चेकिंग और अलर्ट जारी किया गया है। बाहरी राज्यों से आने वाले लोगों की विशेष चेकिंग की जा रही है, वहीं कुछ राज्यों में पास के बिना प्रवेश नहीं दिया जा रहा है। परंतु हिमाचल प्रदेश में एक बुजुर्ग ने इस अलर्ट और चौकसी की पोल खोल कर रख दी है। बुजुर्ग बिना पास और चेकिंग के ही मोहाली से मंडी तक पहुंच गए। घटना पिछले 30 अप्रैल की है और इसकी जानकारी शुक्रवार को मिली है। 68 वर्षीय मेहर सिंह मोहाली से मंडी जिला के पंडोह अपनी निजी गाड़ी को खुद चलाकर ले आया और रास्ते में इन्हें किसी ने नहीं पूछा। खुद मेहर सिंह ने माना कि रास्ते में उससे किसी ने न तो कर्फ्यू पास मांगा और न ही अन्य दस्तावेज। हिमाचल की सीमा में प्रवेश करने से पहले बाकायदा मेडिकल तक करवा दिया, लेकिन हिमाचल में प्रवेश की अनुमति के बारे में कोई जांच-पड़ताल नहीं हुई। मेहर सिंह का तर्क है कि वह अपनी बची हुई सैलरी लेने यहां आया है। 

मेहर सिंह बीबीएमबी पंडोह में बतौर एसडीओ कार्यरत थे। यहां यह जिस सरकारी क्वार्टर में रहते थे, उसका ताला तोड़कर वहीं पर रात बिताई। मेहर सिंह अपने साथ रहने और खाने का सामान भी लेकर आया है। शुक्रवार सुबह जब बीबीएमबी प्रबंधन को इसकी जानकारी मिली तो उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचित किया। बीबीएमबी के एक्सईएन ई. राजेश हांडा ने बताया कि जेई के माध्यम से जानकारी मिलने के बाद पुलिस को कार्रवाही के लिए सूचित कर दिया गया है। पंडोह पुलिस चौकी से हैड कांस्टेबल भानु प्रताप अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की सारी जांच पड़ताल की। उन्होंने बताया कि व्यक्ति बिना पास के आया है और क्वाटर का ताला तोड़कर यहां रह रहा है, इन्हें वापिस भिजवाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है और नियमानुसार कार्रवाही अम्ल में लाई जा रही है। अब सवाल यह उठता है कि हिमाचल प्रदेश की सीमा से लेकर पंडोह तक पुलिस के दर्जनों नाके हैं। ऐसे में क्या बाहर से आने वाले वाहनों को इतनी लापरवाही के साथ यहां आने दिया जा रहा है। यदि बुजुर्ग द्वारा कही जा रही बात सत्य है तो यह प्रदेश के लिए किसी बड़े खतरे की घंटी से कम नहीं। राज्य सरकार को सोचना होगा कि सख्ती दिखावे के लिए की जा रही है या फिर बचाव के लिए।
 

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!