केरल के युवक ने क्या किया कि घर की जगह जाना पड़ा जेल

Edited By prashant sharma, Updated: 20 May, 2020 01:24 PM

what did the young man from kerala have to go to jail instead of home

कोरोना के चलते लॉकडाउन के कारण कुल्लू जिला में फंसे केरल के एक युवक को घर जाने की बजाय जेल जाना पड़ गया। युवक ने घर जाने के लिए निकलने से पहले एक गलती कर दी और पुलिस ने उसे धरदबोचा।

मंडी : कोरोना के चलते लॉकडाउन के कारण कुल्लू जिला में फंसे केरल के एक युवक को घर जाने की बजाय जेल जाना पड़ गया। युवक ने घर जाने के लिए निकलने से पहले एक गलती कर दी और पुलिस ने उसे धरदबोचा। मामला यह है कि हिमाचल में फंसे केरल के युवक को जब वापस घर के लिए रवाना किया गया तो शायद उसने सोचा कि वह अपने साथ चरस की खेप भी ले जा पाएगा और पुलिस को इसकी भनक भी नहीं लगेगी। लेकिन युवक की यह सोच गलत निकली और उसे पुलिस ने दबोच कर सलाखों के पीछे पहुंचा दिया। पूरा मामला कुछ इस तरह से है। कुल्लू जिला में फंसे बाहरी राज्यों के लोगों को राज्य सरकार के निर्देशों के बाद पिछले कल दिल्ली के लिए एचआरटीसी की बस में रवाना किया गया। इसी बस में 25 वर्षीय लुकमान जलाल पुत्र जलाल, निवासी अर्नाकुलम, केरल भी सवार हो गया, जोकि अपने घर वापस जाना चाहता था। 

सदर थाना की एक टीम पिछले कल यह सूचना मिली थी कि लॉकडाउन में फंसे लोगों को ले जा रही एचआरटीसी की बस में सवार एक व्यक्ति के पास चरस है। इसी आधार पर पुलिस ने नाका लगाया और नाके पर जब यह बस आई तो सवारियों के सामान की चैकिंग की गई। बस में सवार उक्त युवक से 200 ग्राम चरस की खेप बरामद की गई। पुलिस ने युवक को मौके पर ही गिरफ्तार करके एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज करके आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। एसपी मंडी गुरदेव शर्मा ने मामले की पुष्टि की है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!