हिमाचल में मौसम फिर दिखाएगा कड़े तेवर, आसमान से इस दिन से बरसेगी सफेद चांदी

Edited By kirti, Updated: 12 Feb, 2019 01:12 PM

weather in himachal will show again

हिमाचल प्रदेश में एक बार फिर मौसम के मिजाज बदलने के आसार दिख रहे हैं। क्योंकि मौसम विभाग ने प्रदेश में 14 और 15 फरवरी को भारी हिमपात की चेतावनी जारी की है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के निदेशक मनमोहन सिंह ने बताया है कि 13 फरवरी से प्रदेश में विक्षोभ...

शिमला(योगराज):  हिमाचल प्रदेश में एक बार फिर मौसम के मिजाज बदलने के आसार दिख रहे हैं। क्योंकि मौसम विभाग ने प्रदेश में 14 और 15 फरवरी को भारी हिमपात की चेतावनी जारी की है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के निदेशक मनमोहन सिंह ने बताया है कि 13 फरवरी से प्रदेश में विक्षोभ का असर दिखना शुरू हो जाएगा। उन्होंने कहा कि 13 से 16 फरवरी के बीच ताजा पश्चिमी विक्षोभ और उष्णकटिबंधीय पूरवैया हवाओं के साथ इसकी परस्पर क्रिया होने की संभावना है, जिससे भारी बारिश और बर्फबारी हो सकती है। ख तरनाक मौसम की वजह से संभावित ‘‘नुकसान, चौतरफा क्षति या जीवन के लिए खतरा’’ को देखते हुए मौसम विभाग लोगों को सतर्क करने के लिये रंग आधारित चेतावनी जारी करता है। मौसम संबंधी चेतावनी में पीला रंग ‘कम खतरनाक’ का संकेत सूचक है। यह अगले कुछ दिनों में गंभीर मौसमी हालात की आशंका को दर्शाता है, जिससे जनजीवन प्रभावित हो सकता है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!