हिमाचल में इस दिन से फिर बिगड़ेंगे मौसम के मिजाज, बारिश के साथ तूफान की संभावना

Edited By Vijay, Updated: 08 Nov, 2018 10:02 PM

weather in himachal will be bad again chances of storm with rain

हिमाचल में एक बार फि र से मौसम करवट लेगा। 12 नवम्बर से 3 दिन तक मौसम खराब रहेगा। मौसम विभाग के अनुसार इन 3 दिनों मे ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी होगी जबकि निचले क्षेत्रों में वर्षा के साथ-साथ तूफान आने की संभावना है।

शिमला: हिमाचल में एक बार फि र से मौसम करवट लेगा। 12 नवम्बर से 3 दिन तक मौसम खराब रहेगा। मौसम विभाग के अनुसार इन 3 दिनों मे ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी होगी जबकि निचले क्षेत्रों में वर्षा के साथ-साथ तूफान आने की संभावना है। बीते कुछ दिनों से मौसम शुष्क बना हुआ है, जिस कारण सुबह व शाम को काफी ठंड हो गई है। ठंड बढ़ने के कारण तापमान में भी गिरावट आ रही है।

केलांग में सबसे कम तापमान दर्ज
वीरवार को केलांग में सबसे कम तापमान दर्ज किया गया, वहीं शिमला व इसके आसपास के क्षेत्रों में दिनभर धूप खिलने के साथ-साथ ठंडी हवाएं भी चलती रहीं। शिमला का तापमान 17.6, सुंदरनगर 24.9, भुंतर 23.8, कल्पा 14.6, धर्मशाला 19.4, ऊ ना 28.2, नाहन 2.5, केलांग 5.8, पालमपुर 20.9, सोलन 21.5, मनाली 16.2, कांगड़ा 25.5, मंडी 23.2, बिलासपुर 23.8, हमीरपुर 25.2 व चम्बा में 23.2 डिग्री सैल्यिस दर्ज किया गया।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!