जल शक्ति विभाग अब फोन कॉल पर हल करेगा पेयजल समस्या

Edited By prashant sharma, Updated: 24 Apr, 2021 11:37 AM

water power department will now solve drinking water problem on phone call

कोरोना महामारी के मद्देनजर जल शक्ति विभाग मंडल इंदौरा के अधिशासी अभियंता प्रदीप चड्डा ने बताया कि लोग सरकार द्वारा निर्धारित कोविड नियमों का पालन करें और पेयजल समस्या से संबंधित शिकायत को लेकर कार्यालयों के चक्कर लगाने से भी

इंदौरा (ब्यूरो) : कोरोना महामारी के मद्देनजर जल शक्ति विभाग मंडल इंदौरा के अधिशासी अभियंता प्रदीप चड्डा ने बताया कि लोग सरकार द्वारा निर्धारित कोविड नियमों का पालन करें और पेयजल समस्या से संबंधित शिकायत को लेकर कार्यालयों के चक्कर लगाने से भी गुरेज करें तथा उपभोक्ताओं को कार्यालयों के चक्कर न काटने पड़ें। इसके लिए लोगों को घर द्वार हर समस्या का निदान प्रदान करने के प्रयास किए जा रहे हैं। इसके लिए जल शक्ति विभाग मण्डल इंदौरा के अंतर्गत उपमंडल इंदौरा, उपमंडल गंगथ व उपमंडल बडूखर में पानी से संबंधित शिकायत, कार्य अथवा किसी भी तरह की पूछताछ के लिए संबंधित कार्यालयों के दूरभाष नंबर पर संपर्क कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त उक्त समस्याओं को लेकर विभागीय सहायक अभियंताओं व कनिष्ठ अभियंताओं के मोबाइल नंबर पर भी संपर्क किया जा सकता है।

इन नंबर पर करें संपर्क

जल शक्ति विभाग उपमंडल इंदौरा के उपभोक्ता सहायक अभियंता आनंद बलौरिया के मोबाइल नंबर 9816716325, कनिष्ठ अभियंता अनुभाग इंदौरा व डमटाल से जे.ई. निर्मल सिंह के नंबर 8219872907 व अनुभाग काठगढ़ के जे.ई. प्रदीप कुमार के नंबर 9418081723 पर संपर्क कर सकते हैं। जल शक्ति विभाग उपमंडल गंगथ के अंतर्गत उपभोक्ता सहायक अभियंता रजिंद्र सनौरिया के नंबर 9816716325, अनुभाग गंगथ के उपभोक्ता जे.ई. कुंदन के मोबाइल नंबर 9816767761, अनुभाग लोधवां व मंगवाल के उपभोक्ता जे.ई. मनीष कुमार के नंबर 9418066946 पर संपर्क कर सकते हैं। जबकि जल शक्ति विभाग उपमंडल बडूखर के उपभोक्ता सहायक अभियंता मोहिंद्र ठाकुर के नंबर 9418455323 व अनुभाग बडूखर के अंतर्गत गांवों के लोग पानी संबंधी अपनी समस्याओं को लेकर जे.ई. बलविंद्र सिंह के मोबाइल नंबर 8360854624 पर संपर्क कर सकते हैं।

योजनाएं व कार्यालय किए जा रहे सैनिटाइज

अधिशासी अभियंता प्रदीप चड्ढा ने बताया कि कोविड महामारी के मद्देनजर नियमित रूप से कार्यालयों व योजनाओं को सैनिटाइज किया जा रहा है। वहां डिसइंफेक्टेंट का छिड़काव किया जा रहा है। समय पर जल भण्डारण टैंक में क्लोरीनेशन की जा रही है तथा साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखा जा रहा है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!