बस स्टैंड पर रखा वाटर कूलर बना शोपीस, लोगों ने नगर परिषद व IPH विभाग के काम पर उठाए सवाल

Edited By Vijay, Updated: 26 Sep, 2019 04:45 PM

water cooler in bus stand

ज्वालाजी के ही रहने वाले एक श्रद्धालु द्वारा दान किया गया वाटर कूलर बस स्टैंड ज्वालाजी में मात्र शोपीस बनकर रह गया है। हैरत की बात ये है कि डेढ़ महीने से वाटर कूलर यहां नगर परिषद की ओर से रखा गया है लेकिन पानी का कनैक्शन लगवाने में विभाग अभी भी मौन...

ज्वालामुखी (पंकज शर्मा): ज्वालाजी के ही रहने वाले एक श्रद्धालु द्वारा दान किया गया वाटर कूलर बस स्टैंड ज्वालाजी में मात्र शोपीस बनकर रह गया है। हैरत की बात ये है कि डेढ़ महीने से वाटर कूलर यहां नगर परिषद की ओर से रखा गया है लेकिन पानी का कनैक्शन लगवाने में विभाग अभी भी मौन ही बैठा हुआ है। स्थानीय लोगों की बात की जाए तो उन्होंने नगर परिषद की कार्यप्रणाली पर कई तरह के सवाल खड़े किए हैं।
PunjabKesari, Water Cooler Image

नगर परिषद के अधिकारी दे रहे ये तर्क

हालांकि इस वाटर कूलर में पानी के कनैक्शन को लेकर नगर परिषद ज्वालाजी का तर्क है कि वाटर कूलर में पानी की सप्लाई पहुंचाने के लिए उन्हें नैशनल हाईवे की सड़क में खुदाई करनी पड़ेगी, जिसकी अनुमति के लिए उन्होंने हमीरपुर स्थित नैशनल हाईवे के अधिकारियों को 2 बार ई-मेल की है लेकिन अभी तक वहां से कोई जवाब नहीं आया है। नगर परिषद का कहना है कि जैसे ही उन्हें अनुमति मिलती है तो वह सड़क खोदकर इसमें पाइप निकालकर इस वाटर कूलर को चालू करवा देंगे। हैरत की बात ये है कि इतना समय बीत जाने के बाद भी नगर परिषद व विभाग ने वाटर कूलर में पानी की सप्लाई देने के लिए कोई दूसरा विकल्प नही ढूंढा और दूसरे विभाग की जिम्मेदारी बताकर इस मामले को लेकर पल्ला झाड़ लिया।
PunjabKesari, Bus Stand Jawalamukhi Image

खुदाई का काम शुरू होते ही लगवा दिया जाएगा कनैक्शन

इधर, इस मामले को लेकर नैशनल हाईवे के प्रोजैक्ट डायरैक्टर रावत से बात की गई तो उन्होंने कहा कि जैसे ही यहां उनके विभाग की ओर से खुदाई का काम शुरू किया जाएगा तो यहां पानी का कनैक्शन कूलर में लगवा दिया जाएगा। हैरानी की बात ये है कि नवरात्र शुरू होने में मात्र 2 दिन शेष रह गए हैं और संबंधित विभागों द्वारा श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधाएं देने के वायदे धरातल पर कितने नजर आ रहे हैं वे किसी से छुपे नहीं हैं। वहीं स्थानीय लोगों ने विभाग से जल्द से जल्द इस वाटर कूलर में पानी का कनैक्शन देने की गुहार लगाई है ताकि ज्वालामुखी मंदिर में आने वाले लाखों श्रद्धालुओं को पीने के पानी की सुविधा उपलब्ध करवाई जा सके।

क्या कहते हैं आईपीएच विभाग के एसडीओ

मामले को लेकर आईपीएच विभाग के एसडीओ प्यारे लाल ने कहा कि बस स्टैंड ज्वालाजी में स्तिथ वाटर कूलर में पानी का कनैक्शन नहीं दिया गया है, इस बारे आज ही उन्हें पता चला है। विभाग जल्द ही पानी का कनैक्शन इस वाटर कूलर के लिए मुहैया करवाएगा ताकि लोगों को पीने का पानी यहां 24 घंटे उपलब्ध हो सके।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!