कुल्लू में अम्रुत योजना के पैसों का दुरुपयोग, 11 वार्डों में लगे Water ATM बने शोपीस

Edited By Vijay, Updated: 08 Aug, 2019 06:00 PM

water atm

कुल्लू जिला में नगर परिषद कुल्लूू में अम्रुत योजना के तहत लाखों रुपए खर्च कर 11 वार्डों में वाटर ए.टी.एम. लगाए थे जोकि अब शोपीस बन गए है। शहर में अधिकतर वाटर ए.टी.एम. 1 साल से पहले लग हुए हैं लेकिन उनसे लोगों को स्वच्छ जल नहीं मिल पाया है।

कुल्लू (दिलीप): कुल्लू जिला में नगर परिषद कुल्लूू में अम्रुत योजना के तहत लाखों रुपए खर्च कर 11 वार्डों में वाटर ए.टी.एम. लगाए थे जोकि अब शोपीस बन गए है। शहर में अधिकतर वाटर ए.टी.एम. 1 साल से पहले लगे हुए हैं लेकिन उनसे लोगों को स्वच्छ जल नहीं मिल पाया है। यहीं नहीं, शहर में सांसद राम स्वरूप शर्मा और नगर परिषद के वार्ड पार्षदों ने अपने नाम के फट्टे वाटर ए.टी.एम. में चिपकाए हैं लेकिन अम्रुत योजना के तहत लाखों रुपए खर्च कर ए.टी.एम. स्कीम का फायदा लोगों को नहीं मिल पाया है, जिससे अम्रुत योजना के पैसों का दुरुपयोग हो रहा है। शहर में लगे कई वाटर ए.टी.एम. में बिजली का कनैक्शन नहीं दिया गया है। नगर परिषद द्वारा सिर्फ खानापूर्ति करने के लिए ए.टी.एम. के ढांचे खड़े कर दिए गए हैं। यहीं नहीं, कुछ ए.टी.एम. में पानी भी बिना मिनरल वाला निकल रहा था, जिससे लोगों के स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ रहा था।
PunjabKesari, Rajni Thakur Image

स्थानीय निवासी रजनी ठाकुर ने बताया कि शहर के सभी वाटर ए.टी.एम. कई माह से बंद पड़े हुए हैं, जिससे लोगों को इनकी सुविधा नहीं मिल रही है। नगर परिषद द्वारा अम्रुत योजना के पैसों का दुरुपयोग किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि वाटर ए.टी.एम. शोपीस बने हुए हैं, जिससे लोगों को ठंडे पानी की सुविधा नहीं मिल रही है। उन्होंने कहा कि इनको ठीक करना चाहिए ताकि लोगों को ठंडे पानी की सुविधा मिल सके।
PunjabKesari, Commissioner Pankaj Rai Image

आयुक्त पंकज राय ने बताया कि शहर में अम्रुत योजना के तहत कुल्लू नगर परिषद के हर वार्ड में वाटर ए.टी.एम. लगाए गए हंै और 2 सप्ताह के भीतर सभी वाटर ए.टी.एम. चालू होंगे, जिससे लोगों को ठंडे पानी की सुविधा मिलेगी। उन्होंने कहा कि बस स्टैंड, कॉलेज व अस्पताल के आसपास भी वाटर ए.टी.एम. लगाए जाएंगे।
PunjabKesari, Specialist Kripal Singh Image

स्पैशलिस्ट कृपाल सिंह ने बताया कि एक-दो बार वाटर ए.टी.एम. के पानी का टैस्ट किया तो वह पीने लायक नहीं था। उन्होंने कहा कि वाटर ए.टी.एम. कई माह से बंद होने के कारण पानी की गुणवत्ता खराब हो गई है। उन्होंने कहा कि इन वाटर ए.टी.एम. में आर.ओ. को हटाकर यूबी तकनीक की मशीनरी लगाई जाए ताकि लोगों को इसकी सुविधा मिल सके।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!