हरोली का वार्ड नंबर-9 कंटेनमैंट जोन घोषित, ये 4 वार्ड बफर जोन में शामिल

Edited By Vijay, Updated: 16 May, 2020 05:36 PM

ward no 9 of haroli declared as containment zone

कोविड-19 का मामला सामने आने के बाद प्रशासन की ओर से हरोली मुख्यालय का वार्ड नंबर-9 कंटेनमैंट जोन घोषित कर दिया गया है जबकि वार्ड नंबर 1, 2, 3 व 7 को बफर जोन के दायरे में रखा गया है, जिसकी अधिकारिक सूचना प्रशासन ने शुक्रवार देर शाम जारी कर दी थी। अब...

हरोली (ब्यूरो): कोविड-19 का मामला सामने आने के बाद प्रशासन की ओर से हरोली मुख्यालय का वार्ड नंबर-9 कंटेनमैंट जोन घोषित कर दिया गया है जबकि वार्ड नंबर 1, 2, 3 व 7 को बफर जोन के दायरे में रखा गया है, जिसकी अधिकारिक सूचना प्रशासन ने शुक्रवार देर शाम जारी कर दी थी। अब यहां पर किसी भी तरह की आवाजाही पर पूर्णतया रोक लगाई जा चुकी है। गौरतलब है कि शुक्रवार को स्थानीय युवक की कोरोना रिपोर्ट पॉजीटिव आते ही प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग आगामी कार्रवाई में जुट गए थे। शुक्रवार को ही युवक को पालकवाह के क्वारंटाइन सैंटर से गांव खड्ड में बनाए गए कोविड केयर सैंटर में शिफ्ट कर दिया था।

युवक का परिवार भी क्वारंटाइन सैंटर में

उसके स्वास्थ्य संबंधी देखरेख व इलाज के लिए डॉक्टरों व स्टाफ नर्सों सहित अन्य स्टाफ सदस्यों की तैनाती कर दी गई है। युवक के घरवालों को भी क्वारंटाइन सैंटर में रखा गया है व उनके स्वास्थ्य संबंधी जानकारी पर नजर रखी जा रही है। शुक्रवार देर शाम हरोली के वार्ड नंबर-9 को कंटेनमैंट जोन घोषित करने के उपरांत से ही स्थानीय प्रशासन हरकत में आ गया व क्षेत्र की बैरिकेडिंग कर दी और वहां पर पुलिस कर्मियों की तैनाती कर दी गई है। अब उस क्षेत्र में आने-जाने पर पूर्णतया रोक लगाई जा चुकी है।

दमकल विभाग ने सैनिटाइज किया क्षेत्र

इसी के साथ ही दमकल विभाग ने संबंधित क्षेत्र को सैनिटाइज भी किया। इन सभी कार्यों पर एसडीएम गौरव चौधरी पूरी तरह से नजर बनाए हुए दिशा-निर्देश दे रहे हैं, जबकि डीएसपी अनिल कुमार व एसएचओ रमन कुमार के नेतृत्व में पुलिस विभाग कार्यों को अमलीजामा पहनाने में कहीं कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। बता दें कि जिला प्रशासन के दिशा-निर्देशानुसार हरोली के वार्ड नंबर-9 में अब पूर्ण रूप से कफ्र्यू रहेगा, जिस कारण राशन सहित जरूरी वस्तुओं की होम डिलीवरी होगी।

एसीएफ की 10 टीमों को फील्ड में उतारा

स्वास्थ्य विभाग ने एसीएफ यानी एक्टिव केस फाइंडिंग टीम का गठन कर दिया है, जिसमें आशा वर्कर्ज व आंगनबाड़ी वर्कर्ज को शामिल किया गया है जोकि लगातार 14 दिनों तक उक्त क्षेत्र के हर घर में जाकर लोगों से उनके स्वास्थ्य संबंधी जानकारियां एकत्रित करेंगी। अन्य बफर जोन से संबंधित उन लोगों की भी जानकारी हासिल करेंगी जोकि अन्य बीमारियों से ग्रस्त हैं। विभाग ने 10 टीमों को गठित करके फील्ड में उतारा है जोकि रोजाना लोगों के घरों में जाकर उनके स्वास्थ्य की जानकारी हासिल करेंगी।

टीमों को साइट के लिंक पर देनी होगी जानकारी

स्वास्थ्य खंड हरोली के बीएमओ डॉ. संजय मनकोटिया ने बताया कि फील्ड में उतारी एसीएफ की 10 टीमें 14 दिनों तक लगातार लोगों के घर जाकर उनके स्वास्थ्य की जानकारी लेंगी। उन्हें स्टेट की ओर से दी गई साइट के लिंक पर सभी जानकारियों को बताना होगा। उन्होंने बताया कि गठित की गई टीम के सदस्य कंटेनमैंट जोन के हर घर में जाकर लोगों के स्वास्थ्य संबंधी जानकारी लेंगे। बफर जोन में उन लोगों की खास जानकारी हासिल करेंगे जोकि अन्य बीमारियों से पीड़ित हैं।

कंटेनमैंट जोन में 88 घर, 2 टीमें तैनात

उन्होंने बताया कि कंटेनमैंट जोन वाले वार्ड नंबर-9 में 430 की जनसंख्या वाले 88 घर हैं, जहां पर 2 टीमों की तैनाती की गई है। बफर जोन वाले वार्ड नंबर-1, 2, 3 व 7 में 1960 की जनसंख्या वाले 399 घर हैं, जहां पर एसीएफ की 8 टीमों को जिम्मेदारी दी गई है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!