विप्लव ने जल शक्ति विभाग की खरीदी पाइपों पर जताई घोटाले की आशंका

Edited By prashant sharma, Updated: 27 Nov, 2021 11:08 AM

viplav expressed possibility of scam on purchased pipes of jal shakti department

हिमाचल प्रदेश में जगह-जगह धूल फांक रही जल शक्ति विभाग की खरीदी गई पाइपों को लेकर पूर्व राज्यसभा सांसद विप्लव ठाकुर ने इसमें बड़े घोटाले की आशंका जाहिर की है। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा चलाए गए जल शक्ति मिशन

नगरोटा सूरियां (नंदपुरी) : हिमाचल प्रदेश में जगह-जगह धूल फांक रही जल शक्ति विभाग की खरीदी गई पाइपों को लेकर पूर्व राज्यसभा सांसद विप्लव ठाकुर ने इसमें बड़े घोटाले की आशंका जाहिर की है। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा चलाए गए जल शक्ति मिशन योजना के तहत हिमाचल की जनता को लाभ कम और मंत्री को ज्यादा मिला है। उन्होंने बताया की इस मिशन के तहत जहां पर एक नलका था वहां पर 4-4 नल लगा दिए हैं, लेकिन पानी की स्कीमें वही हैं। जिस कारण उन नलकों में जनता को जल मिल नहीं रहा है और जहां-जहां इस योजना की पाइपें डाली गई हैं वहां सब लीकेज हो रही है, जिससे इनकी गुणवत्ता भी जांच के दायरे में है। इस वजह से विभाग के अधिकारियों को भी जनता को जवाब देना मुश्किल हो रहा है। उन्होंने कहा कि इस पाइप के खरीद के घोटाले की बू आ रही है। पूर्व सांसद ने कहा कि कांग्रेस सरकार जब सत्ता में आएगी तो इस पर जांच बिठाई जाएगी और जो भी दोषी निकल कर सामने आएगा उसको बख्शा नहीं जाएगा।
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!