उपराष्ट्रपति वेंकेया नायडू करेंगे प्री फेब्रिककेटिड मेक शिफ्ट अस्पताल का लोकार्पण

Edited By prashant sharma, Updated: 08 Feb, 2021 03:14 PM

vice president venkaiah naidu will inaugurate pre fabricated make shift hospital

नालागढ़ में बने प्री फेब्रिककेटिड मेक शिफ्ट अस्पताल का लोकार्पण 10 फरवरी को उपराष्ट्रपति वेंकेया नायडू द्वारा किया जाएगा। इस ऑनलाइन कार्यक्रम के दौरान उपराष्ट्रपति के साथ प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर राजीव सैजल भी इस...

सोलन : नालागढ़ में बने प्री फेब्रिककेटिड मेक शिफ्ट अस्पताल का लोकार्पण 10 फरवरी को उपराष्ट्रपति वेंकेया नायडू द्वारा किया जाएगा। इस ऑनलाइन कार्यक्रम के दौरान उपराष्ट्रपति के साथ प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर राजीव सैजल भी इस अस्पताल का शुभारम्भ करेंगे। बता दे कि कोविड महामारी से निपटने के लिए प्रदेश में चार मेकशिफ्ट हॉस्पिटल बनाए गए हैं। हालांकि प्रदेश में कोरोना के मामले कम हुए हैं लेकिन सरकार फिर भी महामारी से निपटने के लिए तैयार है और भविष्य में अगर इसकी जरूरत पड़ती है तो अस्पताल का इस्तेमाल किया जा सकेगा। 

सोमवार को तैयारियों का जायज़ा लेने के लिए सीएमओ सोलन ने नालागढ़ का दौरा किया और जरूरी दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कोरोना के मामले बढ़ने के बाद प्रदेश सरकार ने प्रदेश में 4 मेकशिफ्ट अस्पताल बनाने का फैसला लिया था, जिसमें से एक नालागढ़ क्षेत्र के लिए भी मंजूर किया गया था, क्योंकि औद्योगिक क्षेत्र होने के चलते और यहां से मरीजों को शिफ्ट करने में काफी परेशानी उठानी पड़ रही थी। जिसके चलते प्रदेश सरकार ने मेकशिफ्ट अस्पताल बनाने के निर्देश दिए थे। इस अस्पताल को सेंट्रल बिल्डिंग रिसर्च इंस्टीट्यूट रुड़की द्वारा तैयार कर दिया गया है और 10 तारीख को इसका उद्घाटन उपराष्ट्रपति द्वारा किया जाने वाला है। इस दौरान बीएमओ डॉक्टर केडी जस्सल, नोडल अधिकारी डॉक्टर गगन मौजूद रहे।
 

Related Story

Trending Topics

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!