फ्री मास्क बांटने वाला उपप्रधान निकला कोरोना पॉजिटिव, अब पंचायत और मास्क लेने वालों के होंगे टैस्ट

Edited By Vijay, Updated: 25 Apr, 2021 12:02 AM

vice head of dhaliyara panchayat turnout corona positive

ढलियारा में पंचायत के प्रतिनिधियों द्वारा फ्री बांटे गए मास्क अब पूरी पंचायत के लिए आफत बन गए हैं। यह आफत ढलियारा पंचायत में मास्क बांटने वाले उपप्रधान के पॉजिटिव आने के बाद बढ़ी है। बताते चलें कि 3 दिन पहले पंचायत सदस्यों ने बाजार के दुकानदारों को...

ढलियारा (देहरा) (ब्यूरो): ढलियारा में पंचायत के प्रतिनिधियों द्वारा फ्री बांटे गए मास्क अब पूरी पंचायत के लिए आफत बन गए हैं। यह आफत ढलियारा पंचायत में मास्क बांटने वाले उपप्रधान के पॉजिटिव आने के बाद बढ़ी है। बताते चलें कि 3 दिन पहले पंचायत सदस्यों ने बाजार के दुकानदारों को कोरोना के प्रति जागरूक करने के लिए मास्क बांटने का कार्य किया था लेकिन पंचायत उपप्रधान के पॉजिटिव आने के बाद अब एसडीएम देहरा धनवीर ठाकुर ने पंचायत सदस्यों और दुकानदारों से अपील की है कि वह सभी लोग कोरोना का टैस्ट करवाएं। उन्होंने यह भी कहा है कि कोरोना की दूसरी लहर काफी घातक है।

उधर, ढलियारा पंचायत की प्रधान अनुराधा देवी ने कहा कि पंचायत के तमाम प्रतिनिधि कोरोना टैस्ट करवाएंगे, साथ ही उन लोगों से अपील की है कि जिन लोगों ने उस दिन मास्क लिए हैं या इन सदस्यों के सम्पर्क में आए हैं, वे भी अपने टैस्ट करवाएं। उपप्रधान वीरेंदर मनकोटिया ने कहा के पिछले एक सप्ताह में जो भी मेरे संपर्क में आएं हैं वे अपना टैस्ट करवा लें।

Related Story

Trending Topics

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!