BS-4 वाहन खरीदा है तो जल्द कर लें ये काम, 31 मार्च के बाद पड़ेगा पछताना

Edited By Vijay, Updated: 12 Mar, 2020 04:23 PM

vehicles without eurokit will not be register after 31 march

यदि आपने BS-4 वाहन खरीदा है और पंजीकरण नहीं करवाया है तो यह खबर आपके लिए बहुत जरूरी है। हिमाचल प्रदेश में उच्च न्यायालय के आदेशानुसार पहली अप्रैल से पर्वावरण को बचाने की दृष्टि से केवल यूरोकिट आधुनिक सुविधा से सुज्जित वाहनों का ही पंजीकरण होगा जबकि...

बिलासपुर (मुकेश): यदि आपने BS-4 वाहन खरीदा है और पंजीकरण नहीं करवाया है तो यह खबर आपके लिए बहुत जरूरी है। हिमाचल प्रदेश में उच्च न्यायालय के आदेशानुसार पहली अप्रैल से पर्वावरण को बचाने की दृष्टि से केवल यूरोकिट आधुनिक सुविधा से सुज्जित वाहनों का ही पंजीकरण होगा जबकि बिना यूरोकिट यानि बीएस-फोर वाहनों का 31 मार्च के उपरांत होगा पंजीकरण पूर्णतया बंद होगा। बिलासपुर में परिवहन विभाग के वरिष्ठ अधीक्षक रमेश चंद राणा ने जानकारी देते हुए बताया कि परिवहन विभाग द्वारा वाहन विक्रेताओं को विशेष बैठकों का आयोजन कर आगाह किया जा चुका है कि यूरोकिट के बिना नए वाहन न बेचें।

क्या है यूरोकिट

यूरोकिट एक ऐसा उपकरण है, जिसे आधुनिक तकनीक पर आधारित वाहनों में लगाया जाता है जोकि वाहनों के इंजन से निकलने वाले धुएं में मौजूद जहरीली गैसों को निष्क्रिय करता है जो गैसें पर्यावरण को नुक्सान पहुंचाती हैं।

Related Story

Trending Topics

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!