रोहतांग में बर्फबारी के बीच फंसे सेना के काफिले सहित 150 से अधिक वाहन, प्रशासन ने किया रैस्क्यू

Edited By Vijay, Updated: 07 Oct, 2019 07:22 PM

vehicle stranded in rohtang pass

रोहतांग दर्रे में हुई बर्फबारी से दर्रे में फंसे छोटे व बड़े लगभग 150 से अधिक वाहनों को प्रशासन ने रैस्क्यू कर लिया है। लेह से मनाली आ रहा सेना का काफिला भी रोहतांग में लाहौल की ओर एक मोड़ नीचे फंस गया था।

मनाली (सोनू): रोहतांग दर्रे में हुई बर्फबारी से दर्रे में फंसे छोटे व बड़े लगभग 150 से अधिक वाहनों को प्रशासन ने रैस्क्यू कर लिया है। लेह से मनाली आ रहा सेना का काफिला भी रोहतांग में लाहौल की ओर एक मोड़ नीचे फंस गया था। काफिले में सेना के जवानों की कुछ बसें भी शामिल थीं। एचआरटीसी की बसों सहित राम परिवहन बस और छोटे वाहन भी फंस गए थे।
PunjabKesari, Vehicle Image

रोहतांग दर्रा में सेना के वाहनों सहित सैलानियों के फंसे होने की सूचना जैसे ही मनाली प्रशासन को मिली तो एसडीएम मनाली रमन घरसंगी के नेतृत्व में रैस्क्यू टीम घटना स्थल के लिए रवाना हुई। सवारियों से भरी मनाली से गई धर्मशाला त्रिलोकनाथ बस भी दर्रे में फंस गई, जिसे चालक ने सूझबूझ के साथ वापस मनाली पहुंचाया। केलांग से मनाली आ रही बस केलांग हरिद्वार, जहालमा रिकांगपिओ और उदयपुर कुल्लू भी दर्रे से वापस केलांग लौट आई।
PunjabKesari, Vehicle Image

हालांकि इन दिनों लेह की ओर जाने वाले सैलानियों की संख्या न के बराबर है लेकिन कुल्लू में चल रहे दशहरा उत्सव के चलते लाहौल से मनाली कुल्लू की ओर आने वाले लोगों की संख्या अधिक है। कल दिन भर वाहनों की आवाजाही सुचारू रही लेकिन रात भर बर्फबारी होने से सोमवार को रोहतांग दर्रा सभी वाहनों के लिए बन्द हो गया। बीआरओ की मशीनरी मौके पर पहुंची और शाम तक सभी वाहनों को दर्रे से बाहर निकाला।

एसडीएम मनाली रमन घरसंगी ने कहा कि उनके नेतृत्व में रैस्क्यू टीम ने बेहतर तालमेल से काम करते हुए लगभग 150 से अधिक वाहनों को रैस्क्यू किया है। उन्होंने बताया कि सेना के वाहन और बसें भी दर्रे में फंसी थी। सभी फंसे वाहनों को बीआरओ की मदद से दर्रे से रैस्क्यू कर लिया है। उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि दर्रे में बर्फ  को देखते हुए एक-दो दिन दर्रा आर-पार न करें।

Related Story

Trending Topics

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!