केंद्रीय मंत्री नड्डा पहुंचे बद्दी, 126 गरीब परिवारों को बांटे गैस चूल्हे

Edited By Ekta, Updated: 20 Apr, 2018 04:16 PM

union minister nadda reached baddi

बद्दी पहुंचने पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जगत प्रकाश नड्डा का हिमाचल  के केबिनेट मंत्री राजीव सहजल के नेतृत्व में भाजपा विधायक परमजीत पम्मी सहित भाजपा कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी के साथ स्वागत किया। ग्राम पंचायत लोधिमाजरा के ग्राम बनबीर पुर में भारत...

बद्दी (आदित्य): बद्दी पहुंचने पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जगत प्रकाश नड्डा का हिमाचल  के केबिनेट मंत्री राजीव सहजल के नेतृत्व में भाजपा विधायक परमजीत पम्मी सहित भाजपा कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी के साथ स्वागत किया। ग्राम पंचायत लोधिमाजरा के ग्राम बनबीर पुर में भारत सरकार द्वारा उज्जवला योजना का शुभारंभ नड्डा ने किया। इस दौरान मंत्री ने बिभिन्न पंचायतों के 126 गरीब परिवारों को गैस चूल्हे बांटे गए। इस दौरान हिमाचल के सामाजिक न्याय एवं सहकारिता मंत्री राजीव सहजल खादी ग्रामोद्योग के चैयरमेन परषोतम गुलेरिया जिला अध्यक्ष पूर्व विधायक कृष्ण लाल ठाकुर सहित पार्टी के बरिष्ट नेता उपस्थित रहे। 
PunjabKesari

मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने देश मे चलाई जा रही कल्याण कारी योजनाओं बारे जानकारी दी। उन्होंने इस अवसर पर प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत 155 लाभार्थियों को रसोई गैस कुनैक्शन तथा चूल्हे वितरित किए। सैजल ने कहा कि केंद्र सरकार की विभिन्न योजनाएं हिमाचल प्रदेश के लिए भी लाभदायक सिद्ध हुई है। उन्होंने हिमाचल प्रदेश में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान चिकित्सा संस्थान के लिए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री का आभार व्यक्त किया। 


उन्होंने कहा कि वर्तमान प्रदेश सरकार सामाजिक सुरक्षा तथा महिला एवं बाल विकास को सर्वोच्च प्राथमिकता प्रदान कर रही है। उन्होंने कहा कि इस वर्ष अनुसूचित जाति उपयोजना पर प्रदेश में 1583 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि सामाजिक सुरक्षा पैंशन योजनाओं पर इस वर्ष प्रदेश सरकार 600 करोड़ रुपए खर्च करेगी। नड्डा से बद्दी में बन रही दवाइयों के बार-बार हो रहे सेंपल फैल होने बारे सवाल को टालते हुए कहा कि इस पर बाद में बात करेंगे। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!