लाखों में एक है ऊना की ये बेटी, होम बेकिंग से कर रही कमाल

Edited By prashant sharma, Updated: 15 Feb, 2021 03:32 PM

una s daughter is one in a million doing amazing from home baking

कहते है अगर इंसान में कुछ कर गुजरने का जज्बा हो तो मंजिल खुद ब खुद उसके कदम चुम लेती है। ऐसा ही उदाहरण ऊना की ईशा पेश कर रही है। बागवानी विषय में स्नातक ईशा ने अपनी फिल्ड से बिल्कुल अलग हटकर होम बेकिंग का काम शुरू किया

ऊना (अमित शर्मा) : कहते है अगर इंसान में कुछ कर गुजरने का जज्बा हो तो मंजिल खुद ब खुद उसके कदम चुम लेती है। ऐसा ही उदाहरण ऊना की ईशा पेश कर रही है। बागवानी विषय में स्नातक ईशा ने अपनी फिल्ड से बिल्कुल अलग हटकर होम बेकिंग का काम शुरू किया और आज ईशा द्वारा तैयार उत्पाद ऑनलाइन खूब बिक रहे है, जिससे ईशा सालों लाखों की कमाई कर रही है। ईशा को जिला प्रशासन द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओं अभियान के तहत गरिमा सम्मान से भी सम्मानित किया गया है। ईशा की माने तो उसका लक्ष्य बड़ा बेकरी उद्योग स्थापित करना है। 

डॉ. वाईएस परमार वानिकी विश्वविद्यालय से हॉर्टिकल्चर विषय में स्नातक ईशा ने होम बेकिंग के माध्यम से स्वरोजगार को अपनाया है। माता-पिता के सहयोग व 50 हजार रुपए की धनराशि का निवेश कर ईशा ने केक, ब्राउनी, कप केक, पेस्ट्रीज, कुकीज व होम मेड चॉकलेट बनाने का व्यवसाय शुरू किया। एक वर्ष के छोटे से अंतराल में ही उनका व्यवसाय फलने-फूलने लगा है और वह जिला ऊना ही नहीं बल्कि पूरे प्रदेश के लिए महिला उद्यमिता की मिसाल बनकर उभरी हैं। उनके केक की डिलीवरी के लिए ग्राहक को अपना ऑर्डर 3 से 10 दिन पहले तक देना पड़ता है। ईशा चैधरी ने जनवरी 2020 को होम बेकिंग के व्यवसाय की शुरुआत की और शुरुआती एक महीने में ही अच्छा रुझान मिला।

विदेशों में या बड़े शहरों में होम बेकिंग का अच्छा काम होता है लेकिन ऊना में इस तरह का यह पहला प्रयास रहा, जिसका सकारात्मक परिणाम सामने आया। द डेनटी डोज ब्रांड नाम से होम बेकिंग की दुनिया में कदम बढ़ा रही ईशा इंस्टाग्राम और व्हाट्सएप्प के माध्यम से ही ऑर्डर प्राप्त करती हैं। ईशा घर पर ही अपने प्रोडक्टस तैयार करती हैं और लोग घर से अपना सामान आकर ले जाते हैं। अपने काम से उत्साहित ईशा जल्द ही बड़ा वर्कशॉप खोलने पर विचार कर रही हैं। बेरोजगार युवा पीढ़ी को ईशा ने स्वरोजगार अपनाने की नसीहत दी है। ईशा की माने तो अगर बढ़ने के लिए रिस्क तो उठाना ही पड़ता है। वहीं ईशा को जिला प्रशासन द्वारा बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओं अभियान के तहत शुरू किये गए गरिमा सम्मान से भी सम्मानित किया जा चुका है।
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!