ऊना वन विभाग ने शुरू की अनूठी पहल (Watch Pics)

Edited By Ekta, Updated: 03 Aug, 2018 02:28 PM

una forest department has started unique initiative

देश भर में वातावरण परिवर्तन के कारण पर्यावरण भी नित प्रतिदिन परिवर्तित हो रहा है। इस बदलाव के कारण मौसम में भी बदलाव आ रहा है। जिसकी वजह से गर्मी भी बढ़ रही है, वहीं बढ़ता प्रदूषण भी पर्यावरण में गर्मी को बढ़ा रहा है। इस गंभीर विषय के मद्देनजर ऊना में...

ऊना (अमित): देश भर में वातावरण परिवर्तन के कारण पर्यावरण भी नित प्रतिदिन परिवर्तित हो रहा है। इस बदलाव के कारण मौसम में भी बदलाव आ रहा है। जिसकी वजह से गर्मी भी बढ़ रही है, वहीं बढ़ता प्रदूषण भी पर्यावरण में गर्मी को बढ़ा रहा है। इस गंभीर विषय के मद्देनजर ऊना में वन विभाग ने एक विशेष मुहीम के तहत जिले के सभी श्मशान घाटों में पौधरोपण का कार्यक्रम शुरू किया है। इसके तहत बरगद, पीपल, बिल पत्तर और आंवला के पौधे लगाए जाएंगे।
PunjabKesari

इसकी शुरुआत हरोली विधानसभा की ललड़ी पंचायत से की गई है, जहां प्रदेश बीजेपी प्रवक्ता राम कुमार, वन मंडलाधिकारी यशुदीप सिंह, और पंचायत प्रधान संयोगिता की अगुवाई में पौधरोपण किया गया। वन विभाग के मुताबिक ये सभी पौधे धार्मिक आस्था से जुड़े हुए हैं, जिससे धार्मिक मान्यता बढ़ेगी, जबकि पर्यावरण संरक्षण को भी बढ़ावा मिलेगा। जबकि बीजेपी प्रवक्ता ने सरकार और वन विभाग की इस मुहीम की प्रशंसा करते हुए इसे पर्यावरण संरक्षण की दिशा में बेहतर कदम बताया। जिससे जहां लोगों को छांव भी मिलेगी और प्रदुषण का स्तर भी कम हो सकेगा।
PunjabKesari

लोगों की इन पेड़ों के प्रति धार्मिक मान्यताएं भी बरकरार रहेगी। राम कुमार ने कहा कि इन पौधों से ऑक्सीजन की दृष्टि से भी लाभ होगा क्योंकि पीपल और बरगद 24 घंटे ऑक्सीजन देते हैं। जनता ने भी सरकार और वन विभग की इस मुहीम का स्वागत किया है। स्थानीय लोगों की माने तो यह एक अच्छी मुहीम है इससे धार्मिक आस्था के साथ-साथ पर्यावरण संरक्षण होगा। 
PunjabKesari

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!