ऊना डीसी आॅफिस का कर्मचारी आया कोरोना पाॅजिटिव

Edited By prashant sharma, Updated: 05 Apr, 2021 12:28 PM

una dc office employee came to corona positive

हिमाचल प्रदेश में कोरोना का कहर जारी है। प्रदेश में प्रतिदिन कोरोना केस सामने आ रहे हैं। ऊना जिले में सबसे ज्यादा मामला सामने आ रहे हैं। इसी बीच ऊना डीसी ऑफिस में एक कर्मचारी के कोविड पॉजीटिव आने के बाद कार्यालय की कुछ ब्रांच को 48 घंटे के लिए बंद...

ऊना : हिमाचल प्रदेश में कोरोना का कहर जारी है। प्रदेश में प्रतिदिन कोरोना केस सामने आ रहे हैं। ऊना जिले में सबसे ज्यादा मामला सामने आ रहे हैं। इसी बीच ऊना डीसी ऑफिस में एक कर्मचारी के कोविड पॉजीटिव आने के बाद कार्यालय की कुछ ब्रांच को 48 घंटे के लिए बंद कर दिया गया है। डीसी चैंबर व पीएस ऑफिस ब्रांच को फिलहाल बंद करने के आदेश दिए गए हैं। सैनिटाइजेशन करने के उपरांत यह सभी ब्रांच बुधवार को खुलेंगी। एसी टू डीसी ब्रांच व डीआरओ ब्रांच बंद नहीं है लेकिन यहां कार्यरत कर्मियों के कोरोना टेस्ट लिए जाएंगे। कर्मचारी के कोविड पॉजीटिव आने के बाद डीसी ऊना राघव शर्मा भी 48 घंटे के लिए अपने आवास पर आईसोलेट हो गए हैं और नियमानुसार अपना कोविड टेस्ट करवाएं। 

इस संबंध में डीसी राघव शर्मा ने कहा कि डीसी आफिस की बंद की गई सभी ब्रांच के कर्मचारियों व अधिकारियों के टेस्ट करवाए जाएंगे। वह स्वयं भी कोविड टेस्ट की जांच प्रक्रिया से गुजरेंगे। उन्होंने जिलावासियों से अपील की है कि कोरोना के प्रति एहतियात बरतें। सार्वजनिक स्थानों पर मास्क का प्रयोग करें तथा उचित दूरी के नियम का पालन करें। उन्होंने कहा कि जिला में कोरोना से मौत का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है, इसलिए बेहद आवश्यक है कि सर्दी, खांसी, बुखार अथवा सांस लेने में दिक्कत होने पर तुरंत नजदीकी स्वास्थ्य संस्थान में जाकर अपना टेस्ट करवाएं। डीसी राघव शर्मा ने कहा कि देर से अस्पताल पहुंचने के कारण ही जिला में कोरोना से मौतें हो रही हैं। उन्होंने कहा कि पॉजीटिव व्यक्ति के संपर्क में आने के बाद बिना टेस्ट करवाए घर से बाहर न निकलें, अन्यथा सख्त कार्रवाई की जाएगी। कोरोना महामारी की रोकथाम के लिए जिला प्रशासन के साथ पूर्ण सहयोग करें क्योंकि यह सभी के हित में है।
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!