खेलो इंडिया यूथ गेम्स में हिमाचल के दो बॉक्सर फाइनल में पहुंचे

Edited By kirti, Updated: 21 Jan, 2020 11:26 AM

two himachal boxers reach finals at khelo india youth games

गुवाहटी में आयोजित खेलो इंडिया यूथ गेम्स में सोमवार को आयोजित तीन सेमीफाइनल मुकाबलों में से दो में हिमाचल के बाक्सरों ने जीत दर्ज कर फाइनल में जगह बना ली है। जबकि एक बाक्सर ने सेमीफाइनल तक अपनी जगह बना कांस्य पदक हासिल किया है। जानकारी देते हुए...

सुंदरनगर (नितेश सैनी) : गुवाहटी में आयोजित खेलो इंडिया यूथ गेम्स में सोमवार को आयोजित तीन सेमीफाइनल मुकाबलों में से दो में हिमाचल के बाक्सरों ने जीत दर्ज कर फाइनल में जगह बना ली है। जबकि एक बाक्सर ने सेमीफाइनल तक अपनी जगह बना कांस्य पदक हासिल किया है। जानकारी देते हुए संयुक्त निदेशक उच्च शिक्षा चंद्रेश्वर शर्मा और टीम के कोच मान सिंह ठाकुर ने बताया सोमवार को हिमाचल प्रदेश के नवराज चौहान ने 54 किलोग्राम भार वर्ग में महाराष्ट्र के आदित्य संतोष को और 66 किलोग्राम भार वर्ग में स्नेहा कुमारी ने हरियाणा की प्रांजल यादव को अंकों के आधार पर हरा फाइनल में प्रवेश कर लिया है।

तीसरे सेमीफाइनल में 91 किलोग्राम से अधिक भार वर्ग में हिमाचल प्रदेश के अभिनव चौहान को हरियाणा से बाक्सर से हार का सामना करना पड़ा। लेकिन सेमीफाइनल तक स्थान बनाने पर अभिनव चौहान को कांस्य पदक हासिल हुआ है। उन्होंने बताया प्रतियोगिता के फाइनल मैच मंगलवार 22 जनवरी को खेले जाएंगे। टीम के साथ साथ गये दल सदस्य जेपी दत्ता, मीना ठाकुर व शम्मी शर्मा दो बाक्सरों के फाइनल में पहुंचने पर खुशी जाहिर की है। उन्होंने फाइनल में खिलाडिय़ों को शानदार प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं दी है।

 

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!