ट्रक हादसा : जिस गाड़ी से मांगी लिफ्ट उसी ने ले ली जान

Edited By Vijay, Updated: 23 Sep, 2018 05:40 PM

truck accident which was asked for lift he has taken life

शनिवार रात्रि गूंदल गांव के पास हुए सड़क हादसे के बाद आंजी गांव में मातम पसरा हुआ है। इस हादसे में इस गांव के 3 लोगों की मौत गई थी। मृतकों में 2 भाई बताए जा रहे हैं। इसके अलावा 17 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं तथा अन्य लोगों को मामूली चोटें आई हैं।

नाहन: शनिवार रात्रि गूंदल गांव के पास हुए सड़क हादसे के बाद आंजी गांव में मातम पसरा हुआ है। इस हादसे में इस गांव के 3 लोगों की मौत गई थी। मृतकों में 2 भाई बताए जा रहे हैं। इसके अलावा 17 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं तथा अन्य लोगों को मामूली चोटें आई हैं। 2 घायलों को देर रात पी.जी.आई. चंडीगढ़ के लिए रैफर किया गया है। गाड़ी में कुल 28 लोग सवार थे। घायलों के अनुसार जब ट्रक बागथन के नजदीक गूंदल गांव पहुंचा तो उनके साथी अंजूर अली व याकूब अली सड़क किनारे खड़े थे। उन्होंने गाड़ी को देख कर लिफ्ट के लिए हाथ दिया। इस पर चालक ने ट्रक रोकने के लिए जैसे ही ब्रेक लगाई तो सड़क कच्ची एवं बरसात के कारण कीचड़ होने के चलते स्किड हो गया। इस पर ट्रक की चपेट में लिफ्ट लेने के लिए खड़े राहगीर भी आ गए और ट्रक अनयंत्रित होकर खाई में जा गिरा। घायलों एवं पंचायत प्रधान ने बताया कि बागथन-आंजी सड़क कच्ची होने के चलते बरसात में किचडऩुमा हो जाती है। इस कारण हादसे होते हैं। शनिवार रात्रि भी कुछ ऐसा ही हुआ।
PunjabKesari
नहीं उठाया 100 व 108 नम्बर पर फोन
स्थानीय लोगों अनुसार हादसे के तुरंत बाद 100 व 108 नम्बर पर कॉल किया गया लेकिन किसी ने नहीं उठाया। इस कारण घायलों को अस्पताल पहुंचाने में परेशानी झेलनी पड़ी। हादसे के बाद जब लोगों ने अपनी वार्ड सदस्य के पति यूसफ अली को फोन के माध्यम से सूचना दी। यूसफ अली ने बताया कि वह उस वक्त नाहन में था। उसने तुरंत 100 व 108 नम्बर पर कॉल किया लेकिन किसी ने नहीं उठाया। इसके बाद वह पैदल चलकर थाने पहुंचा व हादसे की सूचना दी। इसके बाद वहां मौजूद पुलिस कर्मियों ने सराहां थाना से संपर्क कर मौके के लिए टीम रवाना की। बाद में 1 घंटे बाद एम्बुलैंस घटनास्थल पर पहुंची। 
PunjabKesari
घायलों की सूची
घायलों में यासिन पुत्र फिरोजदीन, मस्तू पुत्र घुम्मन अली, शमशेर पुत्र नेक मौहम्मद, हाजूर हसन पुत्र फिरोजदीन, नेक मौहम्मद पुत्र युसुफ अली, असलम पुत्र घुम्मन अली, सहमलुक पुत्र युसुफ अली, मस्तूदीन पुत्र अली मौहम्मद, कपिल पुत्र जगदीप सिंह, हजरत पुत्र मौहम्मद रफीक, रमजान पुत्र नेक मौहम्मद, घुम्मल अली पुत्र कासन अली, शेफ अली पुत्र सैन अली, हनीफ पुत्र फिरोज अली शामिल है। जबकि मृतकों में अंजूर अली पुत्र घुम्मन अली, रफीक अली पुत्र युसुफ अली व याकूब अली पुत्र आलमदीन शामिल हैं। इस कारण गांव से निजी वाहन मंगवाए गए।
PunjabKesari
अस्पताल में नहीं मिले पर्याप्त स्टै्रचर
मैडीकल कालेज अस्पताल प्रबंधन को हादसे सूचना पहले मिल गई थी। बावजूद इसके  न देर रात कैजुअल्टी के बाहर पर्याप्त स्ट्रैचर मिले और न ही स्टाफ पर्याप्त मिला। घायलों को गाडिय़ों से उतार कर कैजुअल्टी तक ले जाने का जिम्मा मात्र 2 सुरक्षा कर्मी संभाले हुए थे। देर रात घायलों के 25-30 रिश्तेदार अस्पताल पहुंचे हुए थे। घायलों को तो वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया लेकिन उनके साथ पहुंचे लोगों को खुले आसमान तले रात गुजारनी पड़ी।
PunjabKesari
घर से 2 किलोमीटर पहले ही हार गए जिंदगी की जंग
आंजी से सराहां 30 किलोमीटर दूर है। जहां हादसा हुआ वहां से मृतकों का गांव 2 किलोमीटर दूर था। अंजूर अली, रफीक अली व याकूब 28 किलोमीटर का सफर तो तय कर आए। लेकिन मात्र 2 किलोमीटर घर से दूर गूंदल गांव में जिंदगी की जंग हार गए।

2 हजार रुपए प्रति घायल दिया मुआवजा
बागथन के पटवारी लेख राज ने बताया कि घायलों को बीती रात व आज सुबह मुआवजा दिया गया है। नाहन अस्पताल पहुंचे 17 घायलों को 2 हजार रुपए प्रति घायल मुआवजा दिया गया है जबकि मृतकों के परिजनों को 10 हजार रुपए फौरी राहत देर रात मुहैया करवाई गई थी।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!