कालका-शिमला रेलवे ट्रैक पर हादसा: ट्राले ने मिट्टी के तेल से भरे टैंकर को मारी जोरदार टक्कर

Edited By kirti, Updated: 27 Feb, 2020 11:39 AM

trolley hit kerosene filled tanker

विश्व धरोहर कालका शिमला रेलवे ट्रैक पर शुक्रवार तड़के सुबह करीब साढ़े 3 बजे एक मिट्टी के तेल से भरा टैंकर गिर गया। इस हादसे के बाद रेलवे ट्रैक में टैंकर से पूरा मिट्टी का तेल लीक हो गया। इस दौरान गनीमत यह रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ।

 सोलन (पाल) : विश्व धरोहर कालका शिमला रेलवे ट्रैक पर शुक्रवार तड़के सुबह करीब साढ़े 3 बजे एक मिट्टी के तेल से भरा टैंकर गिर गया। इस हादसे के बाद रेलवे ट्रैक में टैंकर से पूरा मिट्टी का तेल लीक हो गया। इस दौरान गनीमत यह रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। हालांकि इस हादसे में दो लोग घायल हुए है, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया और इसके साथ ही इससे रेल मार्ग से शिमला जाने वाले यात्रियों को भी करीब 2 घंटे तक परेशानी का सामना करना पड़ा। हादसे के बाद कालका से सुबह साढ़े 3 बजे निकलने वाली पहली ट्रैन 52457 अप पेसैंजर को धर्मपुर स्टेशन में करीब दो घंटे तक रोके रखा और रेलवे ट्रैक क्लीयर होने के बाद ही करीब 8 बजकर 20 मिनट में ट्रैन को रवाना किया गया। जानकारी के अनुसार टैंकर चालक पंकज पुत्र श्याम लाल निवासी कालका जिला पंचकुला हरियाणा ने पुलिस में मामला दर्ज करवाया है कि वह पिछले रात 1 बजकर 30 मिनट पर अपने टैंकर(नम्बर एच.पी. 62बी-6767) को लेकर कालका से समंधु जिला किन्नौर के लिए चला था।
PunjabKesari

इसके टैंकर के अंदर मिट्टी का तेल भरा था और उसे आर्मी कैंम समंधु में खाली करना था। जब वह करीब सवा 3 बजे रात को धर्मपुर से थोड़ा आगे डगशाई के पास पहुंचा तो सोलन की तरफ से दूसरी लेन से एकदम एक ट्राले(नम्बर एच.आ.र65ए.-2772) ने सडक़ के बीच में लगे डीवाईडर के ऊपर से इसकी लेन में तेज रफ्तारी से आ गया और उसके टैंकर के पिछले हिस्से में टक्कर मार दी। जिससे इसके टैंकर का बैलेंस खराब हो गया। जिसके बाद वह सडक़ से करीब 50/60 फुट नीचे लुढक कर कालका शिमला रेलवे ट्रैक पर जा गिरा। हादसे में सुभाष कुमार पुत्र शमशेर सिंह निवासी बरारा जिला अंबाला हरियाणा को भी गंभीर चोटें आई, जिसे चंडीगढ़ अस्पताल रैफर किया है।
PunjabKesari

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!