22 घंटे बाद श्री नैना देवी श्री आनंदपुर साहिब मुख्य मार्ग पर यातायात बहाल

Edited By prashant sharma, Updated: 24 Sep, 2021 03:49 PM

traffic restored on naina devi anandpur sahib main road after 22 hours

आखिरकार भारी मशक्कत के बाद लगभग 22 घंटे के अंतराल के बाद श्री नैना देवी श्री आनंदपुर साहिब मुख्य मार्ग पर यातायात बहाल हो गया। इस मुख्य मार्ग पर यातायात बहाल करने में लोक निर्माण विभाग को भारी मशक्कत करनी पड़ी लोक निर्माण विभाग की पूरी टीम मौके पर...

बिलासपुर (मुकेश गौतम) : आखिरकार भारी मशक्कत के बाद लगभग 22 घंटे के अंतराल के बाद श्री नैना देवी श्री आनंदपुर साहिब मुख्य मार्ग पर यातायात बहाल हो गया। इस मुख्य मार्ग पर यातायात बहाल करने में लोक निर्माण विभाग को भारी मशक्कत करनी पड़ी लोक निर्माण विभाग की पूरी टीम मौके पर मौजूद रही। हालांकि पिछले 3 दिनों से हो रही बरसात के कारण पहाड़ी से भूस्खलन के कारण पत्थर और मलवा भारी मात्रा में सड़क पर आ गिरा था, जिसके चलते लगातार पानी का रिसाव हो रहा था और राहत कार्य करने में  लोक निर्माण विभाग को काफी परेशानी झेलनी पड़ी। दोनों तरफ से सुबह से ही जेसीबी मशीनें लगाई गई टिप्पर और ट्रैक्टरों के द्वारा मलबे को उठाकर दूर फेंका गया इसीलिए भी अधिक समय लगा। कार्य के दौरान वापस जाने वाले श्रद्धालुओं को अन्य दो रास्तों जिनमें श्री नैना देवी भाखड़ा नंगल और श्री नैना देवी किरतपुर साहिब से वापस भेजा गया। 

सुबह से ही श्रद्धालुओं के पहुंचने का क्रम जारी हो गया था श्रद्धालुओं की गाड़ी की कतारें सड़क पर लगी रही और श्रद्धालु इस इंतजार में रहे कि कब रास्ता बहाल होगा और मां के दर्शन करेंगे। कई घंटे की मेहनत के बाद आखिरकार लोक निर्माण विभाग ने इस मुख्य सड़क पर यातायात बहाल कर दिया और अब दोनों तरफ से यातायात बहाल है और श्रद्धालु एवं पर्यटकों ने राहत की सांस ली है। स्थानीय पुजारियों ने भी लोक निर्माण विभाग का धन्यवाद किया है हालांकि श्री नैना देवी आनंदपुर साहिब मार्ग पर कई बार भूस्खलन होता रहता है लेकिन इस बरसात में पहली बार इतना बड़ा मलबा और पत्थर सड़क पर गिरे, जिसे उठाने में काफी समय लगा। लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता राकेश कुमार ने बताया कि लोक निर्माण विभाग की पूरी टीम दलबल सहित मौके पर तैनात थी जेसीबी मशीनें टिपर ट्रैक्टर इसके अलावा कनिष्ठ अभियंता, सुपरवाइजर और पूरा स्टाफ उन्होंने इस मार्ग पर लगा के रखा था ताकि जल्द से जल्द रास्ता खुले और श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की दिक्कत ना हो। जबकि कनिष्ठ अभियंता राजेंद्र ठाकुर ने बताया कि पानी का रिसाव लगातार होने के कारण  सड़क बहाल  होने में थोड़ी दिक्कत का सामना करना पड़ा है। लेकिन फिर भी यात्रियों के लिए रास्ते को बहाल किया है और लोक निर्माण विभाग सड़कों पर यातायात बहाल करने में कृत संकल्प है ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी न झेलनी पड़े।
 

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!