इस शख्स ने कर दिखाया कमाल, स्कूटर के इंजन से बना दिया ट्रैक्टर (Watch Video)

Edited By Ekta, Updated: 07 Oct, 2019 11:00 AM

देशभर में नई-नई टेक्निक और नए इंजनों से बेहतरीन गाड़ियां और खेतों में हल जोतने के लिए ट्रैक्टर बनाते तो कई इंजीनियर देखे होंगे, लेकिन आज हम आपको एक ऐसे महान शख्स से मिलाने जा रहे हैं जिसने बिना पढ़े-लिखे पुराने स्कूटर और बाइक के इंजन से किसानों के...

सुंदरनगर (नितेश सैनी): देशभर में नई-नई टेक्निक और नए इंजनों से बेहतरीन गाड़ियां और खेतों में हल जोतने के लिए ट्रैक्टर बनाते तो कई इंजीनियर देखे होंगे, लेकिन आज हम आपको एक ऐसे महान शख्स से मिलाने जा रहे हैं जिसने बिना पढ़े-लिखे पुराने स्कूटर और बाइक के इंजन से किसानों के लिए खेतों को जोतने वाला ट्रैक्टर तैयार कर दिया। यह शख्स है मंडी जिला के उपमंडल सुंदरनगर की ग्राम पंचायत पलौहटा के नेरी गांव निवासी रमेश कुमार व उनका बेटा जितेंद्र वर्मा दोनों पिता और पुत्र ने कबाड से कृषि योग्य ट्रैक्टर बनाकर कारनामा कर दिखाया है। उन्होंने कंडम हुए स्कूटर व बाइक के चालू हालत के इंजन खरीद कर खेतों में हल जोतने वाले ट्रैक्टर का निर्माण किया है।  
PunjabKesari

जानकारी देते हुए रमेश कुमार ने कहा कि उनका 4 सदस्यों का आईआरडीपी परिवार है और उनकी बहू पिछले 4 सालों से किडनी के रोग से जूझ रही है। उन्होंने कहा कि परिवार की फाइनेंशियल हालत ठीक नहीं होने के कारण उन्हें अपनी बहू का हफ्ते में दो बार डाइलिसिस करवाने में बहुत समस्या का सामना करना पड़ रहा है। रमेश कुमार ने कहा कि परिवार पर आर्थिक बोझ व बीमारी के कारण दिन काटने मुश्किल हैं। लेकिन अपनी लग्न व कुछ कर दिखाने की चाह ने पिछले एक वर्ष में उनसे यह कारनामा कर दिखाया है।
PunjabKesari

असफलताओं से नहीं मानी हार 

रमेश कुमार ने कहा कि अजिविका कमाने के लिए वह दो वर्ष विदेश में भी अपनी किस्मत अजमा चुके हैं लेकिन उन्हें हमेशा असफलता ही हासिल हुई। उन्होंने कहा कि प्राईवेट मकेनिकल कार्य करने में खासी सफलता नहीं मिली। रमेश कुमार ने कहा कि पुराने इंजन से हल जोतने वाला ट्रैक्टर बनाने में शुरुआत में काफी समस्या आई, लेकिन बार-बार की मेहनत व लग्न से यह मुकाम हासिल कर लेने में सफल हुए।
PunjabKesari

लक्ष्य पाने के लिए यूट्यूब ने भी की सहायता  

अपने कार्य के शुरुआती दौर में यूट्यूब व अपने मकेनिकल कार्य के ज्ञान का उपयोग कर डिस्पोजल स्कूटर के इंजन कबाड़ से खरीद कर उसे हल जोतने वाले ट्रैक्टर में तबदील करने में सफलता प्राप्त की। उन्होंने कहा कि कई बार कबाड़ में लाए सामान को कार्य में फेल होने के बाद दोबारा कबाड़ को ही बेच भी दिया। लेकिन कभी हिम्मत नहीं और लक्ष्य सिद्ध कर ही दिखाया।

1 लीटर पैट्रोल में 2 बीघा भूमि में होगी जुताई   

खेती योग्य ट्रैक्टर में किसान एक लीटर पैट्रोल से 2 बीघा भूमि की जुताई कर सकता है। उन्होंने कहा कि इस ट्रैक्टर का वजन लगभग 55 किलोग्राम के करीब है। उन्होंने कहा कि ट्रैक्टर में 5 हल लगे हुए हैं और इसका मूल्य अधिकतम 20 हजार रुपए है। उन्होंने कहा कि इसका डिजाइन बिल्कुल साधारण है और साधारण, रिंग व डबल रिंग तीन प्रकार के टायर वर्जन में बनाया गया है।

पहाड़ी क्षेत्रों के किसानों के लिए साबित होगा वरदान  

यह ट्रैक्टर हिमाचल प्रदेश व अन्य पहाडी राज्यों के किसानों के लिए वरदान साबित होगा। उन्होंने कहा कि इस ट्रैक्टर को छोटी से छोटी जगह ले जाया सकता है। उन्होंने कहा कि इसमें किसी भी प्रकार का वाइब्रेशन नहीं होने के कारण किसान के स्वास्थ्य पर नेगेटिव प्रभाव नहीं डालता है। उन्होंने कहा कि इस ट्रैक्टर के उपयोग से कम खर्च में अधिक खेती की जा सकती है। उन्होंने कहा कि इस ट्रैक्टर का  मूल्य कम होने के कारण इसका उपयोग कर गरीब किसान अच्छा लाभ कमा सकता है। अब इस ट्रैक्टर के सफल होने के बाद भविष्य में बदलाव लाएंगे। उन्होंने कहा कि भविष्य में इस ट्रैक्टर में बदलाव कर खेत से कचरा,घास व अन्य खरपतवार की सफाई करने के लिए उपकरण लगाएं जाएंगे। इससे जुताई के साथ-साथ खेत की सफाई भी होगी। उन्होंने कहा कि स्कूटर के इंजन के बाद अब वह मोटरसाइकिल के इंजन से भी ट्रैक्टर बनाने में सफल हो गए हैं।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!