मंडी जिला की इस पंचायत में नलों से निकल रहा जहरीला पानी, लोग पीने को मजबूर

Edited By Vijay, Updated: 14 Feb, 2019 04:37 PM

toxic water emerging from the taps in this panchayat of mandi district

मंडी जिला के सुंदरनगर की ग्राम पंचायत जुगाहण की जनता इन दिनों स्वच्छ पानी नहीं बल्कि सर्फ वाला पानी पीने को मजबूर है जगह-जगह पानी की पाइपें गल चुकी है और भारी मात्रा में उनमें से पानी का रिसाव हो रहा है। ताजा घटनाक्रम में जुगाहण पंचायत के भरजवाणु...

सुंदरनगर (नितेश सैनी): मंडी जिला के सुंदरनगर की ग्राम पंचायत जुगाहण की जनता इन दिनों स्वच्छ पानी नहीं बल्कि सर्फ वाला पानी पीने को मजबूर है जगह-जगह पानी की पाइपें गल चुकी है और भारी मात्रा में उनमें से पानी का रिसाव हो रहा है। ताजा घटनाक्रम में जुगाहण पंचायत के भरजवाणु गाव में पानी के नल से सर्फ की तरह जहरीला पानी निकल आया जिसे देख लोगो में हड़कंप मच गया। सर्फ वाला पानी देख लोगों में आई.पी.एच. विभाग के प्रति रोष दिखा और लोगों ने इस सर्फ वाले गंदे पानी को बाल्टी और जग में भर कर रख लिया ताकि पूरी सचाई विभाग के अधिकारियों के सामने बताई जा सके। वहीं आनन-फानन में विभाग के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों ने पूरी जानकारी उन्हें दी।
PunjabKesari

आई.पी.एच. विभाग के अधिकारी नहीं दे रहे ध्यान

ग्राम पंचायत प्रधान धर्मी देवी ने बताया कि पहले भी कई बार विभाग के अधिकारियों को गली-सड़ी पाइपें बदलने के लिए कहा गया है लेकिन उनका का इस तरफ कोई ध्यान नहीं है और कई जगह पाइपों से पानी का रिसाव हो रहा है, जिसकी वजह से यहां पर बीमारियां फैलने का खतरा पैदा हो गया है और नलों से सर्फ की तरह जहरीला पानी निकल रहा है। उन्होंने विभाग से आग्रह किया है कि जल्द से जल्द पानी की गली-सड़ी पाइपों को बदलकर जनता की समस्या दूर की जाए।

Related Story

Trending Topics

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!