पर्यटन सीजन से पहले शुरू होगा धर्मशाला-मैक्लोडगंज रोप-वे

Edited By prashant sharma, Updated: 07 Mar, 2021 10:26 AM

tourist season will start before dharamshala mcleodganj ropeway

विधानसभा क्षेत्र धर्मशाला के विधायक विशाल नैहरिया ने हिमाचल प्रदेश सरकार के बजट 2021-22 को एतिहासिक करार दिया है। बजट में धर्मशाला-मैक्लोडगंज रोपवे को इस साल पर्यटन सीजन से पहले शुरू करने की घोषणा की गई है।

धर्मशाला (ब्यूरो) : विधानसभा क्षेत्र धर्मशाला के विधायक विशाल नैहरिया ने हिमाचल प्रदेश सरकार के बजट 2021-22 को एतिहासिक करार दिया है। बजट में धर्मशाला-मैक्लोडगंज रोपवे को इस साल पर्यटन सीजन से पहले शुरू करने की घोषणा की गई है। रोप-वे के समीप निजी वाहनों के लिए पार्किंग सुविधा भी उपलब्ध करवाने की घोषणा हुई है। उन्होंने कहा कि बजट में धर्मशाला बस अड्डा को स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत विकसित करने और धर्मशाला को स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत सुदृढ़ करने की भी घोषणा हुई है। विधायक ने कहा कि प्रदेश सरकार का 2021-22 बजट धर्मशाला के लिए विशेष रहा है। इसके अलावा बजट में मंडी हवाई अड्डा निर्माण सहित कुल्लू और कांगड़ा हवाई अड्डा के विस्तारीकरण और रखरखाव के लिए 1016 करोड़ रुपए बजट का प्रावधान किया गया है। प्रदेश सचिवालय में कमांड सेंटर स्थापित कर शिमला और धर्मशाला शहर की योजनाओं को एकीकृत प्लेटफार्म के माध्यम से संचालित एवं प्रबंधित किया जाएगा। नगर निगम शिमला, धर्मशाला और मंडी को फाइव स्टार के रूप में प्रमाणित करवाने का लक्ष्य रखा गया है। उन्होंने कहा कि धर्मशाला स्मार्ट सिटी मिशन के तहत रूट जोन ट्रीटमेंट प्लांट तैयार किए गए हैं। इसी कड़ी में साल 2021-22 में धर्मशाला शहर में नए रूट जोन ट्रीटमेंट प्लांट और एल.ई.डी. लाइट स्थापित करने की घोषणा हुई है। धर्मशाला वॉर मैमोरियल के समीप बने वॉर म्यूजियम को आम जनता के लिए खोला जाएगा। विधायक ने कहा कि पिछले बजट में भी मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने होटल मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट और अटल आदर्श विद्यालय की घोषणा कर धर्मशाला को सौगात दी थी।

बजट में जिला कांगड़ा के लिए हुई यह घोषणाएं 

-धर्मशाला मैक्लोडगंज रोपवे समर सीजन से पहले शुरू होगा। निजी पर्यटक बसों की पार्किंग बनाई जाएगी। एक हजार टूरिस्ट गाइड पर्वतारोहत संबंधित प्रशिक्षण दिया जाएगा। पर्यटन को विकसित करने के लिए मल्टी मीडिया पब्लिसिटी कैंपेन चलाया जाएगा।
-धर्मशाला में स्मार्ट सिटी योजना के तहत बस अड्डों को विकसित किया जाएगा।
- नूरपुर में वार मेमोरियल का निर्माण किया जाएगा।
-कांगड़ा में एक इकाई सजावटी मछली के लिए स्थापित होगी। ट्राउट मछलियों के 100 केंद्र स्थापित किए जाएंगे।
-टांडा मेडिकल कॉलेज में सीटी स्कैन तथा एम.आर.आई. मशीनें।
- पुलिस प्रशिक्षण केंद्र डरोह के लिए 50 करोड़ के बजट का प्रावधान किया गया।
- धर्मशाला में स्मार्ट सिटी के तहत अनेक योजनायें शुरु और जनता को समर्पित की जायेंगी।
- नव गठित पालमपुर नगर निगम को एक करोड़ रुपये तथा नई नगर पंचायतों को 20 लाख रुपये विशेष अनुदान।
-पर्यटन उद्योग की धर्मशाला, ज्वालामुखी, कांगड़ा, बीड़ बिलिंग में परियोजनाएं 2021-22 में जनता को समर्पित की जाएंगी। 
-तकनीकी शिक्षा विभाग के गंगथ, रैहन, बन्दला में स्थित संस्थान जनता को समर्पित किए जाएंगे।
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!