छत पर गिरा टायर तो पता चला कि हादसा हुआ है

Edited By prashant sharma, Updated: 15 Nov, 2020 12:15 PM

tires dropped on the roof then it was discovered that the accident happened

हिमाचल प्रदेश में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रही है। मंडी-करसोग मार्ग पर कशॉट के समीप एक पिकअप गहरी खाई में लुढ़क गई। पिकअप का टायर एक घर की छत पर आकर गिरा, तब लोगों को हादसे के बारे में जानकारी लगी।

सुंदरनगर : हिमाचल प्रदेश में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रही है। मंडी-करसोग मार्ग पर कशॉट के समीप एक पिकअप गहरी खाई में लुढ़क गई। पिकअप का टायर एक घर की छत पर आकर गिरा, तब लोगों को हादसे के बारे में जानकारी लगी। स्थानीय लोगों ने तलाश की तो पिकअप के साथ हादसे की जानकारी मिली। हादसे में एक 23 वर्षीय युवक की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि पिकअप बखरौट की तरफ जा रही थी। अचानक अनियंत्रित होकर सड़क से 150 फीट गहरी खाई में गिर गई, जिसमें चालक की मौत हो गई।

गाड़ी सड़क से नीचे लुढ़कने वाली जगह पर न तो कोई पैरापिट था और न ही क्रेश बैरियर था। लोगो की माने तो अगर क्रेश बैरियर होता तो युवक की जान बच सकती थी। दीवाली की सुबह हुए हादसा इतना भयानक था कि गाड़ी के परखच्चे ही उड़ गए। लोगों को दुर्घटना का पता उस समय चला जब एक घर की छत पर पिकअप का एक टायर गिरा। इसके बाद गांव के लोगों ने गाड़ी की तलाश शुरू की और घायल को तुरंत उपचार के लिए सिविल अस्पताल करसोग पहुंचाया लेकिन डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान अमित कुमार निवासी शिमला के रूप में हुई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर घटना के कारणों की छानबीन शुरू कर दी है। वही तहसीलदार करसोग राजेंद्र ठाकुर ने कहा कि पीड़ित परिवार को 20 हजार की फौरी राहत जारी कर दी गई है।
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!