Chirstmas Day : मालरोड पर एक साथ हजारों महिलाओं ने डाली कुल्लवी नाटी

Edited By Vijay, Updated: 25 Dec, 2018 08:03 PM

thousands of women danced together on mallroad

क्रिसमस के जश्न को लेकर मंगलवार को मनाली के मालरोड पर करीब 1,000 से अधिक महिलाओं ने कुल्लवी नाटी डाल कर धमाला मचाया। विंटर कार्निवाल से पहले जहां प्रशासन ने राइट व लैफ्ट बैंक के महिला मंडलों के लिए क्रिसमस पर उक्त नाटी की रिहर्सल मालरोड पर रखी थी,...

मनाली: क्रिसमस के जश्न को लेकर मंगलवार को मनाली के मालरोड पर करीब 1,000 से अधिक महिलाओं ने कुल्लवी नाटी डाल कर धमाला मचाया। विंटर कार्निवाल से पहले जहां प्रशासन ने राइट व लैफ्ट बैंक के महिला मंडलों के लिए क्रिसमस पर नाटी की रिहर्सल मालरोड पर रखी थी, वहीं कुल्लवी वाद्य यंत्रों की धुनों पर सैलानी भी मालरोड पर जमकर थिरके। नाटी में जहां घाटी के करीब 84 महिला मंडलों की सदस्यों ने शिरकत की व पारंपरिक परिधान पहनकर कुल्लवी नाटी डाली, वहीं सैलानी भी इस नजारे को अपने कैमरों में कैद करते दिखाई दिए। मनाली में इससे पहले क्रिसमस पर जहां डी.जे. की धुनों पर लोग व सैलानी थिरकते थे, वहीं प्रशासन ने क्रिसमस पर नाटी का आयोजन मनाली के मालरोड पर किया है।
PunjabKesari

सैलानियों ने भी लिया नाटी में भाग

मनाली घूमने आने वाले सैलानियों ने जहां पहली बार इस तरह की नाटी को करीब से देखा, वहीं कुछ सैलानियों ने भी इसमें शिरकत की। विंटर काॢनवाल कमेटी के सदस्य व नाटी के कार्यक्रम का संचालन करवा रहे पलचान पंचायत प्रधान सुंदर सिंह ठाकुर ने बताया कि क्रिसमस पर पहली बार इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। उन्होंने कहा कि इस दौरान 3 तरह की नाटियां डाली गई हैं। मनाली में मंगलवार को जहां सैलानियों की खासी भीड़ देखने को मिली, वहीं दिन के समय ही मालरोड सैलानियों से पैक दिखा।
PunjabKesari

बिजली कट लगने से देर से शुरू हुई नाटी

मालरोड पर क्रिसमस को लेकर हुई नाटी में बिजली बोर्ड ने खासा खलल डाला। मनाली में बिजली गुल होने से नाटी डेढ़ घंटा देरी से शुरू हुई। आयोजकों ने जहां इस दौरान बिजली बोर्ड की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए, वहीं कार्यक्रम में बिजली कट की वजह से कोई दिक्कत फिर से न हो इसे लेकर जैनरेटर की व्यवस्था की गई। बता दें कि उक्त कार्यक्रम मंगलवार को दोपहर 12 बजे शुरू किया जाना था लेकिन बिजली कट के कारण कार्यक्रम डेढ़ बजे शुरू हुआ।

क्या बोले एस.डी.एम. मनाली

एस.डी.एम. मनाली रमन घरसंगी ने बताया कि मालरोड पर क्रिसमस पर नाटी का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में एक हजार से अधिक महिलाओं ने एक साथ कुल्लवी नाटी प्रस्तुत की। विंटर कार्निवाल से पहले इस नाटी का अभ्यास महिला मंडलों द्वारा मंगलवार को मनाली में किया गया है। 3 जनवरी को राइट बैंक के महिला मंडल नाटी की प्रस्तुति देंगे, वहीं 5 जनवरी को लैफ्ट बैंक के महिला मंडल नाटी डालेंगे।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!