नववर्ष पर हजारों श्रद्धालुओं ने किए मां ज्वाला के दर्शन, प्राप्त किया शुभ आशीर्वाद

Edited By Simpy Khanna, Updated: 01 Jan, 2020 11:04 AM

thousands of devotees visit maa jwala on new year receive auspicious blessings

विश्व विख्यात शक्ति पीठ ज्वालामुखी मंदिर में नववर्ष के पहले दिन पंजाब हरियाणा  दिल्ली  एवं  हिमाचल प्रदेश के हजारों श्रद्धालुओं ने ज्वाला मां की पवित्र ज्योतियों के दर्शन किए और मां का शुभ आशीर्वाद प्राप्त किया। नववर्ष के दिन श्रद्धालुओं ने...

ज्वालामुखी (पंकज) : विश्व विख्यात शक्ति पीठ ज्वालामुखी मंदिर में नववर्ष के पहले दिन पंजाब हरियाणा  दिल्ली  एवं  हिमाचल प्रदेश के हजारों श्रद्धालुओं ने ज्वाला मां की पवित्र ज्योतियों के दर्शन किए और मां का शुभ आशीर्वाद प्राप्त किया। नववर्ष के दिन श्रद्धालुओं ने ज्वालामुखी मंदिर में हवन किया और हलवा और पूरी चने का भोग ज्वाला मां को लगाया और सभी श्रद्धालुओं में बंटा l
PunjabKesari

इस संदर्भ में एसडीएम ज्वालामुखी अंकुश शर्मा ने बताया ज्वालामुखी मंदिर में साल के पहले दिन हजारों श्रद्धालु दर्शन करने के लिए आए हुए हैं इनकी सुरक्षा व्यवस्था के लिए अतिरिक्त पुलिस बल एवं होमगार्ड के जवान लगाए गए हैं और मंदिर प्रशासन की तरफ से लंगर की सुविधा की गई है उन्होंने नव वर्ष की सभी देश वाशियों व् प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दी और उन्होंने ज्वाला मां से कामना की अपने सभी भक्तों पर आशीर्वाद बनाकर रखें।
PunjabKesari

श्रद्धालुओं ने बताया की आज नव वर्ष के पहले दिन हजारों  से आए हुए श्रद्धालुओं ने लाइनों में लगकर जयकारे लगाकर मां ज्वाला की ज्योति के दर्शन किए और प्रशासन की तरफ से पुख्ता इंतजाम किए गए हैं हम लोग सहारनपुर से पिछले 21 सालों से नव वर्ष पर ज्वालामुखी मंदिर में आ रहे हैं।ज्वालामुखी मंदिर में आज नववर्ष पर हजारों श्रद्धालु दर्शन करने हुए आए हुए हैं और उनके दर्शन करने से सभी कष्ट दूर होते हैं मां के दर्शन करते बहुत आनंद आया जीवन सफल हो गया ज्वालामुखी मंदिर में महामाई साक्षात विराजमान है और अपने सभी भक्तों की मनोकामना को पूर्ण करती है।

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!