अनियमितताओं पर 18 उचित मूल्यों की दुकानों पर लगा हजारों का जुर्माना

Edited By Jinesh Kumar, Updated: 29 Oct, 2020 11:21 AM

thousands fined 18 fair price shops for irregularities

जिला कांगड़ा में सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत उपभोक्ताओं को बेहतर खाद्य पदार्थ उपलब्ध करवाने को सुनिश्चित करने के लिए उचित मूल्यों की दुकानों व थोक केंद्रों के निरीक्षण किया जा रहे हैं। गुणवत्ता निगरानी के लिए बीते 3 महीनों में जिले में 2027 औचक...

धर्मशाला (तनुज): जिला कांगड़ा में सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत उपभोक्ताओं को बेहतर खाद्य पदार्थ उपलब्ध करवाने को सुनिश्चित करने के लिए उचित मूल्यों की दुकानों व थोक केंद्रों के निरीक्षण किया जा रहे हैं। गुणवत्ता निगरानी के लिए बीते 3 महीनों में जिले में 2027 औचक निरीक्षण किए गए। इनमें 86 मामलों में अनियमितताऐं पाई गई है, जिसमें से 18 उचित मूल्यों की दुकानों व थोक केन्द्रों में अनियमितताऐं पाए जाने पर 1,35,654 रुपए जुर्माना वसूला गया। इस दौरान 4 घरेलू एलपीजी सिलेंण्डर भी जब्त किए गए। वहीं, 24 दुकानदारों के पास प्रतिबंधित पोलीथीन पाए जाने पर 22,500 रूपए तथा जमाखोरी एवं मुनाफाखोरी व अन्य कुल 28 मामलों पर 2,45,507 रुपए जुर्माना वसूल कर सरकारी कोष में जमा करवाया गया। अतिरिक्त उपायुक्त कांगड़ा राहुल कुमार ने जिला स्तरीय सर्तकता समिति व सार्वजनिक वितरण प्रणाली को लेकर आयोजित समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए सबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि सार्वजनिक वितरण प्रणाली के साथ-साथ बाजार में उपलब्ध खाद्य वस्तुओं की गुणवत्ता की भी समय-समय पर जांच करते रहें। जिससे कि उपभोक्ताओं को उचित मूल्य पर गुणवत्तापरक वस्तुएं प्राप्त हों।

उन्होंने अधिकारियों को सार्वजनिक वितरण प्रणाली को मजबूत बनाने के लिए पूरे समर्पण से कार्य करने और इससे जुड़ी लोगों की समस्याओं के तुरंत निपटारा तय करने को कहा। एडीसी ने कहा कि कांगड़ा जिला में 1070 उचित मूल्य की दुकानों के माध्यम से 4,42,568 राशन कार्ड धारकों को आवश्यक वस्तुओं का वितरण किया जा रहा है। इनमें बीपीएल, एपीएल, अंत्योदय अन्न योजना, प्राथमिक गृहस्थियां एवं अन्नपूर्णा योजना के तहत आने वाले लाभार्थी शामिल हैं। अन्तोदय राशन कार्ड धारकों को 18.800 किलोग्राम गंदम 3.20 रूपये किलो और 15 किलो चावल 3 रूपये किलो की दर से प्रत्येक राशन कार्ड पर उपलब्ध करवाए जा रहे हैं।

Related Story

Trending Topics

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!