इस बार बागवानों को सेब की अच्छी फसल होने की जगी उम्मीद

Edited By kirti, Updated: 20 Apr, 2019 12:45 PM

this time the gardeners hope to have good crop of apple

उपमंडल सलूणी के लोगों के लिए साल के शुरू में हुआ भारी हिमपात जहां आफत बनकर आया था और बागवानों को काफी नुक्सान पहुंचा था। वहीं बागवानों के लिए अनुकूल वातावरण खुशी लेकर आया है क्योंकि जिन भी बागवानों ने सेब के बागीचे लगाए हैं उनके बागीचों में लगे सेब...

डियूर : उपमंडल सलूणी के लोगों के लिए साल के शुरू में हुआ भारी हिमपात जहां आफत बनकर आया था और बागवानों को काफी नुक्सान पहुंचा था। वहीं बागवानों के लिए अनुकूल वातावरण खुशी लेकर आया है क्योंकि जिन भी बागवानों ने सेब के बागीचे लगाए हैं उनके बागीचों में लगे सेब के पेड़ों पर खूब फ्लावरिंग हुई है जिससे बागवानों को सेब की अच्छी फसल की उम्मीद जगी है और अब उन्होने छिड़काव करना शुरू कर दिया है। ज्यादा बर्फबारी होने से जहां लोगों को बिजली, पानी व सड़क आदि की भारी परेशानी झेलनी पड़ी थी वहीं इस बार सेब के छोटे से लेकर बड़े पेड़ों पर खूब फूल निकले हैं और पेड़ों ने जैसे सफेद चादर ओढ़ ली है।

इस साल के शुरू में हुई भारी बर्फबारी के कारण डियूर, भड़ेला, कंधवारा, पिछला डियूर व खडज़ोता पंचायत के साथ हिमगिरी के बागवानों को बागीचों में हुई अच्छी फ्लावरिंग होने से सेब की अच्छी फसल आने की उम्मीद जगी है। बागीचों को अनुकूल वातावरण मिला है। बागवानों लछो राम, धारु राम, लोभी राम, मान सिंह, रमेश, तारा चंद, जगदीश व होशियार सिंह का कहना है कि पिछले काफी सालों से उनके बागीचों में सेब की अच्छी फसल नहीं पैदा होने से वे बागीचे उखाडऩे के बारे में और उनकी जगह अन्य फसल लगाने के बारे में सोच रहे थे मगर इस बार ज्यादा हिमपात होने से अच्छा फूल निकला है जिससे उन्हें अच्छी सेब की फसल आने की उम्मीद बंधी है।
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!