नाबालिग लड़की के साथ होने जा रहा था यह अनर्थ, फरिश्ता बनकर पहुंचे ये लोग

Edited By Punjab Kesari, Updated: 14 Jul, 2017 01:17 AM

this disaster was going happen with minor girl  these people reached like angel

चाइल्ड लाइन चम्बा ने सुंगल पंचायत में एक 15 वर्षीय नाबालिग लड़की की शादी रुकवाई।

चम्बा: चाइल्ड लाइन चम्बा ने सुंगल पंचायत में एक 15 वर्षीय नाबालिग लड़की की शादी रुकवाई। उधर, लड़की के घरवालों ने अपनी अनपढ़ता का हवाला देकर खुद को कानूनी प्रक्रिया से बचाने में सफलता हासिल की तो साथ ही उन्होंने लड़की की तय शादी अभी नहीं करने का वायदा किया। इस बारे चाइल्ड लाइन के जिला उपसमन्वयक कपिल शर्मा ने बताया कि बुधवार को चाइल्ड लाइन के टोल फ्री नंबर के माध्यम से चाइल्ड लाइन टीम को जानकारी मिली थी कि एक 15 वर्षीय लड़की की शादी की जा रही है। इस सूचना पर तुरंत संस्था ने प्रभावी कार्रवाई को अंजाम देते हुए लड़की के घर पहुंच कर जब अपनी जांच प्रक्रिया को अंजाम दिया तो पता चला कि लड़की का पिता पांगी में मजदूरी करता है जबकि लड़की पूरी तरह से अनपढ़ है।

जम्मू में करने जा रहे थे शादी
घरवाले उसकी शादी जम्मू में करने जा रहे थे। हालांकि इस शादी की किसी को कानोंकान भनक न लगे, इस बात को ध्यान में रखते हुए लड़की वालों ने शादी जैसी कोई तैयार नहीं की हुई थी। जम्मू से लड़के वाले आकर सादे रूप में लड़की को ब्याह कर अपने साथ ले जाने वाले थे। उन्होंने मौके पर उक्त क्षेत्र की आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को बुला कर उक्त परिवार से लिखित में यह बयान दिया कि वह बालिग होने से पूर्व अपनी बेटी की शादी नहीं करवाएंगे। चाइल्ड लाइन ने उक्त आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को इस घर में समय-समय पर आकर लड़की के बारे में जानकारी हासिल करते रहने की भी बात कही। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!