इस मशहूर शख्स ने सेब कारोबार की कमाई से पाई सफलता, नौजवानों के लिए बने मिसाल

Edited By Ekta, Updated: 28 Jan, 2019 11:44 AM

this celebrated person achieved success with earning apple business

हौसलों की उड़ान ऊंची हो तो हर मुकाम हासिल किया जा सकता है। इस बात को मशहूर सेब बागवान रामलाल चौहान ने सच कर दिखाया है। शिमला शहर से 55 किलोमीटर दूर बखोल पंचायत में ही ढांगवी गांव के निवासी रामलाल चौहान (60) ने पहाड़ी नौजवानों को सपने दिखाए। उन्होंने...

शिमला: हौसलों की उड़ान ऊंची हो तो हर मुकाम हासिल किया जा सकता है। इस बात को मशहूर सेब बागवान रामलाल चौहान ने सच कर दिखाया है। शिमला शहर से 55 किलोमीटर दूर बखोल पंचायत में ही ढांगवी गांव के निवासी रामलाल चौहान (60) ने पहाड़ी नौजवानों को सपने दिखाए। उन्होंने कहा कि नौकरी छोड़ खुद का काम शुरू करो।
PunjabKesari

अच्छी किस्म का सेब उगाओ, सपने पूरे होंगे। वहीं कई नौजवान उनके नक्शेकदम पर चले, वे अब अमीर बनकर औरों को नौकरी दे रहे हैं। बता दें कि रामलाल चौहान के पास दो बगीचे हैं। उसने घर ऐसे बनाए हैं, जैसे किसी राजा का महल हो। चौहान की सेब बागवानी से सालाना आमदनी एक करोड़ रुपए से ज्यादा है। 
PunjabKesari

महाराष्ट्र में संतरे के कारोबारी के पास कमीशन एजेंट का काम करने वाले चौहान ने हाल ही में एक करोड़ 40 लाख रुपए खर्च कर रेंज रोवर कार खरीदी है। इसमें 47 लाख रुपए आयात शुल्क, टैक्स, पंजीकरण और बीमा के चुकता किए हैं। उन्होंने बताया कि 1981 से लेकर 1997 तक उन्होंने महाराष्ट्र में संतरा कारोबारी के साथ कमीशन एजेंट के रूप में काम शुरू किया। इस काम से गुजारा भर होता था। 1997 में सब छोड़कर अपने गांव लौटे। उनके 7 भाई होने के कारण उनके हिस्से में 10 बीघा जमीन ही आई।
PunjabKesari

उन्होंने सेब के पेड़ काटकर इनके ऊपर हाई कलर किस्मों की टॉप ग्राफ्टिंग की। ग्राफ्टिंग के लिए लोग उनसे बडवुड खरीदकर ले जाने लगे। खास बात यह है कि चौहान सैकड़ों पुरस्कार पा चुके हैं। हरित क्रांति के जनक एमएस स्वामीनाथन वर्ष 2011 में उनको फार्मर ऑफ द ईयर्स अवार्ड दे चुके हैं।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!