किडनी रोग से जूझ रहा ये 17 वर्षीय लड़का, क्या आप बढ़ाएंगे मदद को हाथ

Edited By Vijay, Updated: 13 Mar, 2020 03:45 PM

this 17 year old boy is suffering from kidney disease

किडनी रोग से पीड़ित गरीब परिवार से संबंधित एक 17 वर्षीय बच्चे को मदद की दरकार है। इस बच्चे की दोनों किडनियां फेल हो चुकी हैं। सुंदरनगर के वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला छात्र में 11वीं कक्षा का छात्र राहुल कुमार पुत्र पवन कुमार गांव डुगा, तहसील धर्मपुर,...

सुंदरनगर (नितेश सैनी): किडनी रोग से पीड़ित गरीब परिवार से संबंधित एक 17 वर्षीय बच्चे को मदद की दरकार है। इस बच्चे की दोनों किडनियां फेल हो चुकी हैं। सुंदरनगर के वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला छात्र में 11वीं कक्षा का छात्र राहुल कुमार पुत्र पवन कुमार गांव डुगा, तहसील धर्मपुर, जिला मंडी का सिविल अस्पताल सुंदरनगर नि:शुल्क डायलसिस हो रहा है लेकिन यहां से पीजीआई रैफर होने के बाद वहां टैस्ट और किडनी ट्रांसप्लांट के लिए परिवार को लाखों की मदद चाहिए। दुखद यह है कि राहुल का परिवार न तो बीपीएल में शामिल है और न ही आयुष्मान योजना में, जिस कारण परिवार को उपचार के लिए भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

राहुल के पिता नेरचौक के डडोर में एक पैट्रोल पंप पर काम करते हैं और माता गृहिणी है। परिवार में कमाई का और कोई जरिया नहीं है। राहुल का हिम केयर कार्ड भी अभी करीब 20 दिन पहले ही बन पाया है लेकिन उसका भी उसे लाभ नहीं मिल पा रहा है। राहुल के रिश्तेदार मनोज कुमार ने बताया कि अभी तक उसके उपचार पर करीब डेढ़ लाख की राशि खर्च हो चुकी है। हिम केयर कार्ड पर उसका हर हफ्ते डायलसिस हो रहा है लेकिन उपचार के लिए भारी राशि न होने के चलते स्वजनों को परेशानियां उठानी पड़ रही हैं।

पीजीआई के चिकित्सकों ने दोनों किडनियों को तुरंत ट्रांसप्लांट करवाने को कहा है, जिसके लिए होने वाली सर्जरी पर भारी खर्च होगा। उन्होंने दानी सज्जनों से इस गरीब परिवार को आर्थिक मदद करने की गुहार लगाई है। उन्होंने कहा कि दानी सज्जन राहुल की मदद करने के लिए उसकी दादी सोमा देवी के पीएनबी के अकाऊंट नंबर 2099000300091733 आईएफएससी कोड पीयूएनबी0209900 पर सहायता राशि भेज सकते हैं।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!