ज्वालाजी में चोरों ने उड़ाई पुलिस की नींद, एक महीने में शहर में 4 से अधिक चोरियां

Edited By Simpy Khanna, Updated: 29 Nov, 2019 02:00 PM

thieves blew up police in jwalaji more than 4 burglaries in the city in a month

ज्वालाजी में एक के बाद एक लगातार हो रही चोरियों के बाद यहां के शहरवासी सहम उठे है, लेकिन इस मामले में पुलिस के हाथ भी अभी तक खाली है और चोरों को पकड़ने में पुलिस बेबस नजर आती दिख रही है। आलम ये है कि एक महीने के अंदर ज्वालाजी में 4 से अधिक चोरियां हो...

ज्वालामुखी (नितेश): ज्वालाजी में एक के बाद एक लगातार हो रही चोरियों के बाद यहां के शहरवासी सहम उठे है, लेकिन इस मामले में पुलिस के हाथ भी अभी तक खाली है और चोरों को पकड़ने में पुलिस बेबस नजर आती दिख रही है। आलम ये है कि एक महीने के अंदर ज्वालाजी में 4 से अधिक चोरियां हो चुकी है और इन चोरियों को अंजाम देने बाले लोग अभी भी पुलिस की आंखों में धूल झोंककर खुले में घूम रहे हैं। ऐसा कहने से भी इंकार नहीं किया जा सकता कि अगला घर अब इन चोरों के निशाने पर किसका होगा। वहीं ये चोर अब ऐसे घरों को अपना निशाना बना रहे हैं जो गरीब तबके के है और मेहनत मजदूरी कर अपने पैसे जमा कर जरूरत पर पड़ने वाले कामों के लिए घर मे रख कर बैठे हैं।

जानकारी के अनुसार अब तक ये अज्ञात चोर 1 महीने में ज्वालाजी शहर में 4 से अधिक घरों के ताले तोड़कर यहां रखी नकदी व गहनों पर हाथ साफ कर चुके हैं। चोर इतनी सफाई से चोरी की वारदात को दिनदिहाड़े में ही अंजाम दे रहे हैं कि इसकी भनक यहां साथ में रह रहे पड़ोसियों तक को भी नहीं लग रही है। अभी तक चोरों द्वारा दोपहर के बीच सारी बारदात को अंजाम दिया गया है। यही नहीं ये चोर उन घरों को अपना निशाना बना रहे हैं जो इस दौरान अपने घर से किसी काम के लिए बाहर गए हुए हैं। वहीं इन अज्ञात चोरों को पकड़ना पुलिस के लिए भी सिरदर्द बना हुआ है।
PunjabKesari

हैरानी की बात ये है कि लगातार हो रही चोरियों के बाद ज्वालाजी पुलिस प्रसाशन का दावा है कि उन्होंने शहर में गश्त बढ़ा रखी है, लेकिन इस मामले में पुलिस के हाथ अभी भी खाली है। नतीजतन शहर में हो रही चोरियों पर लगाम नहीं लग रही है और आए दिन कोई न कोई घटना सामने आ रही है। इधर शहर में हो रही चोरियों के बाद अब लोग भी सहम उठे हैं और वह लगातार पुलिस प्रसाशन से इन मामलों में सलिप्त चोरों को जल्द पकड़ने की मांग उठा रहे हैं।
PunjabKesari

क्या कहते डी एस पी ज्वालाजी डी एस पी ज्वालाजी तिलक राज ने कहा कि शहर में हुई चोरियों के बाद पुलिस ने सिबिल ड्रेस में कुछेक पुलिस के आदमी लगाए हुए हैं जो हर संदिग्ध व्यक्ति की निगरानी रखे हुए हैं, साथ ही हर गली में घूम रहे हैं। इस बीच सन्दिग्ध व्यक्तियों से पुछताछ भी की जा रही है। जल्द ही इस मामले में सलिप्त आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होंगे।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!