डॉ. श्रीकांत बाल्दी सहित ये 5 IAS अधिकारी हुए सेवानिवृत्त

Edited By Vijay, Updated: 31 Dec, 2019 10:10 PM

these 5 ias officers retired including doctor shrikant baldi

वर्ष 1985 बैच के आईएएस अधिकारी डॉ. श्रीकांत बाल्दी मंगलवार को मुख्य सचिव पद से सेवानिवृत्त हो गए। अपनी सेवानिवृत्ति के बाद अब वह रियल एस्टेट नियामक प्राधिकरण (रेरा) के अध्यक्ष पद की कुर्सी संभालेंगे।

शिमला (ब्यूरो): वर्ष 1985 बैच के आईएएस अधिकारी डॉ. श्रीकांत बाल्दी मंगलवार को मुख्य सचिव पद से सेवानिवृत्त हो गए। अपनी सेवानिवृत्ति के बाद अब वह रियल एस्टेट नियामक प्राधिकरण (रेरा) के अध्यक्ष पद की कुर्सी संभालेंगे। इस तरह डॉ. श्रीकांत बाल्दी के सहित 5 आईएएस अधिकारी उपमा चौधरी, एआर सिहाग, देवा सिंह नेगी और संजीव भट्टनागर साल के अंतिम दिन सेवानिवृत्त हो गए। इसके अलावा एचएएस अधिकारी जीसी नेगी और सुरेंद्र मोहन सानी भी अपने पद से सेवानिवृत्त हो गए। अधिकारियों की सेवानिवृत्ति पर उनके लिए विवाई समारोह का आयोजन भी किया गया।
PunjabKesari, Farewell Ceremony Image

वहीं सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के वरिष्ठ संपादक विनोद भारद्वाज भी सरकारी सेवा से सेवानिवृत्त हो गए। उन्होंने विभाग में विभिन्न पदों पर 30 वर्षों से अधिक समय तक अपनी सेवाएं दीं। उन्होंने 1 जनवरी, 1989 में बतौर सहायक लोक संपर्क अधिकारी पदभार संभाला था। वर्तमान में वह प्रदेश सरकार के गिरिराज साप्ताहिक और हिमप्रस्थ पत्रिका में वरिष्ठ संपादक के रूप में सेवाएं दे रहे थे। सूचना एवं जनसंपर्क निदेशालय में उनके सम्मान में विदाई समारोह का आयोजन किया गया।
PunjabKesari, Farewell Ceremony Image

विभाग के निदेशक हरबंस सिंह ब्रसकोन ने विनोद भारद्वाज की विभाग को दी गई मूल्यवान सेवाओं को याद किया तथा उनके खुशहाल और स्वस्थ जीवन की कामना की। उन्होंने इस अवसर पर विनोद भारद्वाज और उनके परिजनों को सम्मानित किया। विभाग से सहायक सूचना अधिकारी तकनीकी मान सिंह कश्यप 38 वर्ष की सेवा प्रदान करने के बाद जिला लोक संपर्क अधिकारी कार्यालय शिमला से सेवानिवृत्त हो गए। इसी तरह विभिन्न विभागों से कई अन्य अधिकारी और कर्मचारी भी सेवानिवृत्त हो गए।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!