रजनी के दौरे के साथ ही बवाल शुरू, विक्रमादित्य बोले- वीरभद्र को नहीं मिला न्यौता

Edited By kirti, Updated: 09 Aug, 2018 03:39 PM

the rumors begin with a visit to rajni

शिमला ग्रामीण के विधायक विक्रमादित्य सिंह ने कहा की आज अखबारों के माध्यम से ज्ञात हुअा कि प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा चंबा, हमीरपुर, उना के कांग्रेस कार्यक्ता सम्मेलन अायोजित किए जा रहे हैं जिस में पार्टी की इन्चार्ज श्रीमती रजनी पाटील भी विशेष रुप...

शिमला (राक्टा): शिमला ग्रामीण के विधायक विक्रमादित्य सिंह ने कहा की आज अखबारों के माध्यम से ज्ञात हुअा कि प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा चंबा, हमीरपुर, उना के कांग्रेस कार्यक्ता सम्मेलन अायोजित किए जा रहे हैं जिस में पार्टी की इन्चार्ज श्रीमती रजनी पाटील भी विशेष रुप से भाग ले रही हैं। इस बैठक में पूूर्व मुख्य मंत्री वीरभद्र सिंह को प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा कोई भी निमंत्रण नहीं दिया गया है जोकि एक हैरान करने वासा विषय है। प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा यह तर्क दिया जाना कि यह जिला स्तरीय सम्मेलन है और इसमें जिला से सम्बन्घित नेता ही भाग ले सकते है, यह कहना भी तर्कहीन है क्योंकि हर जिला हिमाचल प्रदेश का एक अभिन्न अंग है और हर क्षेत्र की राजनिति से वह परिचित है और उन क्षत्रों के विकासत्मक कार्य में उनका अहम योगदान रहा है तथा भविष्य की रुपरेखा तह करने में उनका मार्गदर्शन अावश्यक है। हमको यह नहीं भूलना चाहिए कि यह सम्मेलन अागामी लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए अायोजित किए जा रहे हैं और इसमें इनका योगदान पार्टी की जीत को सुनिश्चित करने में एक अहम भूमिका निभाएगा। 

 

6 बार हिमाचल के मुख्यमंत्री बने वीरभद्र सिंह

विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि वीरभद्र सिंह जिला स्तरीय नेता नहीं हैं वह कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठतम नेताअों में से एक है जोकि 5 बार सांसदलोक सभा 9 बार विधायक और 6 बार प्रदेश के मुख्यमंत्री के रुप में प्रदेश की सेवा की है साथ ही कई बार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्वाचित अध्यक्ष रहे हैं। इसके अतिरिक्त इन्होंने प्रदेश के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल से लेकर देश के सभी प्रधानमंत्रियों के नेतृत्व में केन्द्रीय मंत्री के रुप में देश के लोगों की सेवा की है। उन्होंने कहा कि वीरभद्र सिंह प्रदेश के लोगों के दिलों में बसने वाले नेता हैं और वे उनका बहुत मान-सम्मान करते है। उनको इस तरह सम्मेलन में न बुलाकर कांग्रेस पार्टी न केवल उनका बल्कि प्रदेश के लाखों लोगों का भी तिरस्कार कर रही हैं जो भारतीय सभ्यता और संस्कृति के विपरित है। 


 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!