जनता ने जिन्हें पलकों पर बैठाया, उन्होंने 18 साल में एक यहां पुल भी नहीं बनाया

Edited By kirti, Updated: 09 Aug, 2018 11:20 AM

the people who sat on the lamps

जिला मंडी के द्रंग विधानसभा क्षेत्र का रिगड़ वह इलाका है जिसे 18 वर्षों से पुल तक नसीब नहीं हो पाया है। गहरे नाले से गुजरते वाहन व लोग बरसात में खतरा उठाकर सफरकरने को मजबूर हैं। कभी कांग्रेस का गढ़ तो अभी भाजपा को सरकार बनाने में सहयोग करने वाले...

मंडी : जिला मंडी के द्रंग विधानसभा क्षेत्र का रिगड़ वह इलाका है जिसे 18 वर्षों से पुल तक नसीब नहीं हो पाया है। गहरे नाले से गुजरते वाहन व लोग बरसात में खतरा उठाकर सफरकरने को मजबूर हैं। कभी कांग्रेस का गढ़ तो अभी भाजपा को सरकार बनाने में सहयोग करने वाले कुन्नू व डलाह पंचायतों केरिगड़, बाड़ी, तथा जूंढर व ढाढू के लोग पुल के बिना आज भी दिक्कतें झेल रहे हैं। 


1990 के दशक में  लोगों की सुविधा के लिए बना हरडग़लू-जूंढर से पधर जाने वाले सड़क मार्ग पर राजकीय महाविद्यालय पधर में पढ़ाई करने वाले सैंकड़ों विद्यार्थी नाले में पुल न होने के चलते या तो कुन्नू से होकर पधर बाजार तक पहुंचते हैं या फिर अढ़ाई किलोमीटर की चढ़ाई चढ़कर नारला आकर बस का इंतजार करते हैं। यही नहीं, इसी प्वांइट पर सड़क के उपरी किनारे पर गहरी खाई है जोकि अधिक पानी होने के कारण दिखाई नहीं देती और वाहनों के गिरने का कारण बनती है। कई बार तो वाहन चालक यहा पर मौजूद पत्थरों में उलझकर रह जाते हैं और बीच में ही गिर जाते हैं। 

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!