PICS: इस IAS-IPS दंपत्ति ने पेश की इंसानियत की मिसाल, शहीद की बेटी को लिया गोद

Edited By Updated: 06 May, 2017 02:50 PM

the people for set for example ias ips couples martyr to daughter adopted

शहीद नायब सूबेदार परमजीत की बेटी को गोद लेने के लिए कुल्लू के डीसी युनूस पंजाब के तरनतारन पहुंचे।

सोलन (सुरेंद्र): शहीद नायब सूबेदार परमजीत की बेटी को गोद लेने के लिए कुल्लू के डीसी युनूस पंजाब के तरनतारन पहुंचे। कुल्लू के डीसी युनूस के साथ उनकी आईपीएस पत्नी अंजुम आरा भी साथ थीं। इस आईएएस-आईपीएस दंपत्ति ने शहीद की छोटी बेटी खुशदीप को गोद लेने की इच्छा जताई थी और शनिवार दोपहर करीब 1 बजे दोनों तरनतारन में शहीद के घर पर पहुंचे। दोनों ने शहीद के परिवार के साथ बात की और हर संभव मदद का भरोसा दिलाया। 
PunjabKesari
खुशदीप को अपने परिवार का हिस्सा मानते हुए उठाएंगे पूरा खर्च
उन्होंने कहा कि वह खुशदीप को अपने परिवार का हिस्सा मानते हुए उसका पूरा खर्च उठाएंगे। डीसी युनूस और उनकी पत्नी अंजुम ने काफी देर तक पूरे परिवार के साथ बातचीत की। 2010 के आईएएस बैच के अधिकारी युनूस इन दिनों कुल्लू में बतौर डीसी तैनात हैं। वहीं, उनकी धर्मपत्नी अंजुम आरा 2011 बैच की आईपीएस अधिकारी हैं जो वर्तमान में जिला सोलन में एसपी के पद पर तैनात हैं।  
PunjabKesari

ऐसे हुए थे देश के लिए कुर्बान

जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में 1 मई को पाकिस्तान के हमले में शहीद हुए तरनतारण के भारतीय जवान परमजीत सिंह ने देश के लिए अपनी जान कुर्बान कर दी। बताया जाता है कि पुंछ में भारतीय इलाके में सोमवार को 250 मीटर अंदर तक घुसी पाक बॉर्डर एक्शन टीम (BAT) ने आर्मी-बीएसएफ की पेट्रोल पार्टी पर हमला कर दिया। सेना के दो जवान जेसीओ नायब सूबेदार परमजीत सिंह और बीएसएफ के हेड कांस्टेबल प्रेम सागर शहीद हो गए थे। इसके बाद पाकिस्तानी सेना ने बर्बरता की हद पार करते हुए शहीद के शवों को क्षत -विक्षत कर डाला और उनके सिर काट लिए थे। जिससे सारे देश में जबरदस्त आक्रोश है।

PunjabKesari

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!