अधिक मेहमान बुलाना पड़ा आयोजकों को महंगा, एसडीएम ने किया हजारों का जुर्माना

Edited By Jinesh Kumar, Updated: 07 Dec, 2020 06:21 PM

the organizers had to pay more guests sdm fined thousands

उपमंडल इंदौरा में शादी समारोहों में कोविड नियमों की उल्लंघना करने वालों की अब खैर नहीं, यहां प्रशासन नियमों का पालन करने को सुनिश्चित बनाने हेतु कड़ा रुख अपना रहा है। सोमवार को भी एसडीएम इंदौरा सोमिल गौतम ने तहसीलदार इंदौरा जनक राज शर्मा व पुलिस बल...

इंदौरा (अजीज): उपमंडल इंदौरा में शादी समारोहों में कोविड नियमों की उल्लंघना करने वालों की अब खैर नहीं, यहां प्रशासन नियमों का पालन करने को सुनिश्चित बनाने हेतु कड़ा रुख अपना रहा है। सोमवार को भी एसडीएम इंदौरा सोमिल गौतम ने तहसीलदार इंदौरा जनक राज शर्मा व पुलिस बल को साथ लेकर इंदौरा के विभिन्न शादी पैलेस, बाईं अटारियां, डमटाल, उलेड़िया, इंदपुर, मकड़ोली, घरोह, गंगथ, सरड़ियाल आदि में पैलेस व घरों में 9 अलग-अलग स्थानों पर शादी समारोहों में दबिश दी। इस दौरान कई स्थानों पर शादियों में सरकार द्वारा निर्धारित संख्या से कहीं अधिक लोग आयोजन में सम्मिलित पाए गए। जिन्हें मौका पर ही हजारों रुपए जुर्माना किया गया। एक स्थान पर तो एसडीएम ने बारात को घर से निकलते समय ही दूल्हे को रोककर बारातियों की संख्या चेक की। इस संदर्भ में एसडीएम इंदौरा सोमिल गौतम ने बताया कि मुख्यमंत्री ने वीडियो कांफ्रेंस के दौरान सभी एसडीएम व तहसीलदारों को सख्त निर्देश दिए हैं कि वे रोजाना अपने-अपने क्षेत्र में निरीक्षण करेंगे व कोविड नियमों की उल्लंघना में किसी तरह की भी ढील स्वीकार्य न होगी।

जिस कारण उक्त स्थानों पर दबिश दी गई व उल्लंघन करने वालों को 25 हजार रुपए नकद जुर्माना किया गया है। उन्होंने यह भी कहा कि इस तरह के प्रत्येक आयोजन से पहले प्रशासन से परमिशन लेना अनिवार्य शर्त है और जो कोई भी बिना परमिशन के शादी समारोह का आयोजन करता पाया गया ऐसे आयोजक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया जाएगा। उन्होंने कहा कि यह कारवाई आगे भी जारी रहेगी और यदि आगे से कोई कोविड नियमों का उल्लंघन कर समारोह करता पाया गया तो ऐसे व्यक्तियों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कर मुकदमा चलेगा।

Related Story

Trending Topics

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!