दांव पर बच्चों का भविष्य, अभी तक शुरू नहीं हो सका प्राथमिक स्कूल शीतलपुर

Edited By Simpy Khanna, Updated: 23 Aug, 2019 03:16 PM

the future of children at stake

ग्राम पंचायत हरिपुर संडोली की राजकीय प्राथमिक पाठशाला शीतलपुर में भारी वर्षा से आए मलबे के कारण दलदल बना हुआ है। बीते 5 दिनों से स्कूल में कोई भी बच्चा नहीं आ पा रहा है।

बद्दी(चौधरी): ग्राम पंचायत हरिपुर संडोली की राजकीय प्राथमिक पाठशाला शीतलपुर में भारी वर्षा से आए मलबे के कारण दलदल बना हुआ है। बीते 5 दिनों से स्कूल में कोई भी बच्चा नहीं आ पा रहा है। स्कूल के सभी क्लास रूमों व मैदान में 4 से 5 फुट तक मलबा भरा हुआ है। पंचायत प्रधान भाग सिंह कुंडलस व उपप्रधान देसराज चौधरी ने बताया कि इस बारे संबंधित विभाग, एस.डी.एम., तहसीलदार, बी.बी.एन.डी.ए., पटवारी व उपनिदेशक शिक्षा को उसी दिन अवगत करवा दिया था लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है।

प्रधान ने कहा कि यदि शनिवार तक स्कूल शुरू नहीं किया गया तो प्रशासन का घेराव किया जाएगा। प्रशासन की कथित अनदेखी के चलते स्कूल में पढ़ रहे 60 से अधिक बच्चों का भविष्य दांव पर है क्योंकि उनको कहीं पर भी बैठने की व्यवस्था नहीं है। स्कूल की सी.एच.टी. तारा देवी व अध्यापक मदन लाल का कहना है कि हमने अपने स्तर पर मजदूर लगवाए हैं परंतु स्कूल के अंदर मलबा बहुत अधिक होने के कारण बच्चों के बैठने के लिए जगह नहीं बन पाई है। ब्लाक एलीमैंट्री ऑफिसर रामशहर रामस्वरूप ने कहा कि 1-2 दिन के भीतर इसको साफ करवा दिया जाएगा। जब तक मिट्टी हटाने का कार्य पूर्ण नहीं हो पाता, तब तक अध्यापकों को आदेश दिए हैं कि गांव में बने शैड में बच्चों को बिठाकर उनकी पढ़ाई करवाई जाए।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!